अपडेटेड 25 November 2025 at 10:07 IST

पति सौरभ या आशिक साहिल… 'नीले ड्रम वाली' मुस्कान ने जिस बेटी को दिया जन्‍म उसका असली बाप कौन? अब DNA रिपोर्ट से होगा फैसला

मेरठ की चर्चित सौरभ राजपूत हत्या कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। आठ महीने से जेल में बंद मुस्कान ने रविवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया।

Follow : Google News Icon  
meerut murder case muskan Rastogi pregnant  sauravh Rajput or sahil sharma father ultrasound report reveals
पति सौरभ से संबंध, प्रेमी साहिल संग सुहागरात...हत्यारिन मुस्‍कान रस्‍तोगी के पेट में पल रहे बच्चे का बाप कौन? अल्ट्रासाउंड से समझिए | Image: Instagram

मेरठ की चर्चित सौरभ राजपूत हत्या कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। आठ महीने से जेल में बंद मुस्कान ने रविवार देर शाम मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया। जैसे ही यह खबर सामने आई, हर तरफ एक ही सवाल गूंजने लगा कि इस नवजात बच्ची का असली पिता कौन है? क्या यह बच्ची उसी सौरभ की है, जिसकी हत्या के आरोप में मुस्कान जेल में है? या फिर साहिल नाम के उस युवक की, जिससे उसके संबंधों की बातें सामने आई थीं? दिलचस्प बात यह है कि सौरभ का जन्मदिन 24 नवंबर को ही था, और मुस्कान ने उसी दिन अपनी बच्ची को जन्म दिया।

शनिवार रात बढ़ते दर्द के बाद मुस्कान को मेरठ जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया। रविवार शाम करीब सात बजे सख्त सुरक्षा बंदोबस्त के बीच उसकी डिलीवरी कराई गई। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, वार्ड में सिर्फ आठ सदस्यों की विशेष टीम को जाने की अनुमति थी। ना तो परिवार का कोई सदस्य मौजूद था, और ना ही बाहरी लोगों को अनुमति मिली। जैसे ही समाचार फैला, अस्पताल के बाहर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद महिला वार्ड को पूरी तरह बंद कर दिया गया।

परिवार से दूर तीन साल की बेटी

मुस्कान की तीन वर्ष की बेटी पीहू फिलहाल सौरभ के माता-पिता के पास है। मुस्कान को जब पुलिस ने साहिल के साथ गिरफ्तार किया था, तब वह गर्भवती थी, लेकिन उसने शुरुआती जांच के दौरान इस बात को छिपाने की कोशिश की। बाद में मेडिकल जांच से गर्भ की पुष्टि हुई।

अब सबकी नजर DNA रिपोर्ट पर

सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने कहा है कि परिवार तभी नवजात को अपनाएगा जब DNA जांच से यह साबित हो जाए कि बच्ची सौरभ की ही संतान है। परिवार ने साफ किया है कि वे जांच के नतीजों का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे।

Advertisement

'नीले ड्रम वाली मुस्कान' का कांड

यह मामला उस वक्त चर्चा में आया जब पुलिस ने सौरभ के लापता होने की जांच में मुस्कान के घर से एक नीला प्लास्टिक ड्रम बरामद किया। उसी ड्रम में सौरभ का शव मिला, जिसे सीमेंट से ढककर छिपाया गया था। जांच में सामने आया कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की और घटना के बाद दोनों पहाड़ों पर घूमने चले गए। सोशल मीडिया पर मुस्कान को “नीले ड्रम वाली मुस्कान” कहा जाने लगा और यह मामला उत्तर प्रदेश की चर्चित अपराध घटनाओं में शामिल हो गया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- स्‍कूल देर से आने पर टीचर ने 6ठीं क्लास की बच्ची को दी उठक-बैठक की ऐसी सजा, गर्दन-पीठ में भयानक दर्द के बाद मौत

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 November 2025 at 10:07 IST