अपडेटेड 2 April 2025 at 18:25 IST
मेरठ, मुस्कान और नीले ड्रम का खौफ...सौरभ के टुकड़े-टुकड़े कांड से बबलू इतना डर गया, खुद पत्नी की करवा दी उसके आशिक से शादी
19 मार्च को मेरठ में एक नेवी अफसर की हत्या कर उसके 15 टुकड़े कर ड्रम में भर कर सीमेंट से सेट कर दिया गया था। ये खबर मेरठ में आई थी जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ म
- भारत
- 4 min read

मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद से ही नीला ड्रम सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग करने लगा है। नीले ड्रम को लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने मीम्स और रील्स की झड़ी लगा दी है। वहीं आए दिन नए-नए ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जिसमें पतियों ने पत्नी से हत्या के डर की शिकायत भी की है तो कहीं - कहीं पर पत्नियों ने और कई पतियों की जान ले ली हैं। ऐसी खबरें मीडिया में लगातार आ रही हैं। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले का है जहां पति ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो कहता है कि मेरे घर में 3-4 बोरियां सीमेंट की हैं और नीला ड्रम भी है। सिर्फ इतना ही नहीं इस पति ने तो अपनी पत्नी की शादी ही उसकी प्रेमिका से करवा दी। इसके पीछे भी उसने मेरठ हत्याकांड का उदाहरण दिया।
19 मार्च को मेरठ में एक नेवी अफसर की हत्या कर उसके 15 टुकड़े कर ड्रम में भर कर सीमेंट से सेट कर दिया गया था। ये खबर मेरठ में आई थी जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया था। इस खबर के महज 6 दिन बाद ही 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक बबलू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से करवा दी। इसके पीछे की वजह बबलू ने मेरठ हत्याकांड को बताया। बबलू ने बताया कि मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद वो इतना डर गया था कि उसने थाना परिसर के भीतर में स्थित मंदिर में ही अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी करवा दी थी। बबलू पर मेरठ हत्याकांड के किरदार मुस्कान और साहिल का खौफ इस कदर हावी हो गया था कि उसने ऐसा भयावाह कदम उठा लिया।
पत्नी माया में दिखने लगे थे मुस्कान के अक्स
झांसी के रहने वाले धर्मेंद्र कुशवाहा उर्फ बबलू मौजूदा समय यूपी के गोंडा जिले में जल निगम में जूनियर इंजीनियर हैं। अचानक से बबलू इस वजह से सुर्खियों में छा गए हैं कि उन्होंने अपनी बीवी माया की शादी उसके प्रेमी विकास से करवा दी। बबलू को लगता था कि उनके और उनकी पत्नी के बीच भी कोई साहिल है और जब ये बात भी सही निकली तो 19 मार्च की घटना के बाद से बबलू को अपनी बीवी माया में मुस्कान के अक्स दिखाई देने लगे। इन दोनों की कहानी भी मुस्कान और सौरभ से मेल खाती थी। एक ओर जहां मेरठ के मुस्कान और सौरभ ने भी लव मैरिज की थी तो वहीं बबलू और माया ने भी लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों को एक दूसरे के चरित्र पर संदेह होने लगा था। बात आरोप-प्रत्यारोप तक तो ठीक थी लेकिन जब पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तो माया ने अपने पति को वाइपर लेकर सड़क पर ही धुन दिया था।
मुझे अभी ड्रम में नहीं जाना है...
बात लड़ाई झगड़े तक तो ठीक थी लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों की इस लड़ाई का वीडियो बना लिया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसके बाद 29 मार्च को फिर किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा और इस बार मामला थाने तक पहुंच गया। पति और पत्नी ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी। लेकिन बबलू की ओर से लिखवाई गई रिपोर्ट इस वजह से खास हो गई क्योंकि उनकी रिपोर्ट में नीले ड्रम का जिक्र और अपनी जान की फिक्र दोनों बातें थीं। बबलू ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीधे शब्दों में ये कहा कि उसकी पत्नी ने उसे काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी है। बबलू ने ये भी बताया कि घर की छत पर नीला ड्रम रखा है और साथ में कई बोरी सीमेंट भी। अब इतने के बाद भी अगर पति डरे नहीं तो क्या करे। बबलू जब बीवी से पिट रहा था तो उसका चश्मा टूट गया था मारे डर के उसने अभी तक अपना चश्मा भी नहीं बनवाया है।
Advertisement
पति ने पुलिस की मौजूदगी में पत्नी की उसके प्रेमी से करवाई शादी
इसके बाद बबलू ने मुस्कान और साहिल की स्टोरी के बारे में याद दिलाकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। ये घटना यूपी के संतकबीर नगर पुलिस स्टेशन की है जहां एक थाना परिसर में एक मंदिर भी मौजूद है। इस मंदिर में ही बबलू ने अपनी पत्नी माया की शादी उसके प्रेमी से करवा दी थी। इसके पीछे की वजह बबलू ने मेरठ हत्याकांड को बताया था और कहा था कि मुझे अभी ड्रम में नहीं जाना है। यहां पुलिस की मौजूदगी में एक पति खुद अपनी पत्नी की शादी अपनी पत्नी के प्रेमी से करवाई है इतना ही नहीं पति ने इस शादी के लिए बाकायदा स्टैंप पेपर पर भी अपनी सहमति दी है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 18:25 IST