अपडेटेड 26 March 2025 at 22:23 IST
Meerut Murder Case: साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या के बाद सिर और कलाइयां क्यों काटी? पुलिस के सामने उगला राज
अब तक हम यही जानते थे कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल उसके शव के टुकड़े करके ड्रम में सीमेंट डालकर सेट करने के प्लान पर काम किया था।
- भारत
- 4 min read

Saurabh Murder Case Updates: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ हत्याकांड को लेकर पूरे देश में चर्चा बनी हुई है। हर किसी की जुबां पर सौरभ हत्याकांड के बारे में चर्चा हो रही है। हालांकि सौरभ की हत्या की आरोपी उसकी पत्नी मुस्कान और मुस्कान का ब्वॉयफ्रैंड साहिल अब गिरफ्तार हो चुके हैं और सलाखों के पीछे हैं। साहिल और मुस्कान से पुलिस लगातार सौरभ हत्याकांड को लेकर अलग-अलग एंगल से पूछताछ कर रही है। इस बीच पूछताछ में पुलिस को सौरभ हत्याकांड में एक हैरान कर देने वाला राज मुस्कान और साहिल ने खोला। अब तक हम यही जानते थे कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल उसके शव के टुकड़े करके ड्रम में सीमेंट डालकर सेट करने के प्लान पर काम किया था। जबकि पूछताछ में साहिल ने बताया था कि सौरभ की गरदन और उसके हाथों की कलाइयां काटकर अपने साथ ले गया था जबकि बाकी की बची हुई सौरभ की डेडबॉडी को टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट के घोल में सेट कर दिया था।
वहीं सौरभ की हत्या के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए मुस्कान और साहिल ने उसकी डेडबॉडी के 15 टुकड़े कर दिए थे। इस दौरान जब पुलिस ने पूछताछ में साहिल और मुस्कान से ये पूछा कि साहिल सौरभ की कलाई और उसका सिर लेकर क्यों चला गया था। इसके जवाब में साहिल और मुस्कान ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि डेडबॉडी की पहचान न हो सके इसलिए सौरभ का सिर काटकर साहिल अपने साथ ले गया था और पुलिस फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट की मदद से कहीं डेडबॉडी की पहचान न कर ले इसलिए उसने सौरभ की कलाई को भी काटकर गर्दन के साथ अपने साथ ले गया था। वहीं इस दौरान साहिल और मुस्कान ने पुलिस को पूछताछ में कई और खुलासे किए।
मेरठ हत्याकांड में क्या हुआ था?
मेरठ में पिछले दिनों एक हत्याकांड का खुलासा हुआ जिसमें एक पत्नी (मुस्कान) ने अपने प्रेमी (साहिल) के साथ मिलकर अपने पति (सौरभ राजपूत) की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सौरभ के शव को टुकड़ों में काटकर मुस्कान और साहिल ने एक प्लास्टिक के ड्रम में भर कर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया था। जब पुलिस ने जांच में उस ड्रम को ड्रिल मशीन से तोड़ा तो सच्चाई सबके सामने आ गई। इस कहानी में दुनिया का कोई भी पैमाना मुस्कान की बेवफाई को नहीं माप सकता है। साल 2015 में मुस्कान और सौरभ की मुलाकात हुई और साल 2016 में दोनों शादी कर ली। सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था जिसकी वजह से सौरभ ने घर से अलग होकर किराए के मकान लिया और मुस्कान के साथ रहने लगा। इतना प्यार करने वाला पति भी धोखा खा जाएगा ये शायद ही किसी ने सोचा हो। इस हत्याकांड ने पूरे मेरठ को हिलाकर रख दिया है।
पुलिस की हिरात में साहिल और मुस्कान ने कबूल किया अपना जुर्म
मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत 4 मार्च को घर आया था और तब से लापता था। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि संदेह के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके साथी साहिल शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान साहिल शुक्ला ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उन्होंने शव के टुकड़े कर दिए, उसे ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से सील कर दिया। मामले में आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
Advertisement
सौरभ हत्याकांड में तंत्र-मंत्र कनेक्शन!
इस हत्याकांड में तंत्र-मंत्र जैसी चीजों का भी खुलासा हुआ। बताया जाता है कि साहिल शुक्ला के घर में अजीबोगरीब चीजें मिली। कत्ल के बाद मुस्कान ने भी इस घर में रातें गुजारी थीं। पुलिस के मुताबिक, साहिल की मां का निधन हो चुका था और इसका फायदा उठाते हुए मुस्कान ने अपने भाई के नाम से स्नैपचैट की एक फर्जी आईडी बनाई। फिर अपने प्रेमी साहिल को कहा कि 'तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थी और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा।'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 22:23 IST