अपडेटेड 23 March 2025 at 21:32 IST

'मौत का इंजेक्शन' लेने मेडिकल स्टोर पहुंची मुस्कान के साथ कौन था वो बुजुर्ग? जिसके जरिए केमिस्ट को भी दे दिया था चकमा

मेडिकल स्टोर के मालिक अमित जोशी से जब रिपब्लिक भारत की टीम ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मुस्कान अपने साथ एक बुजुर्ग शख्स को लेकर उषा मेडिकल स्टोर पर आई थी।

Follow : Google News Icon  
Merchant Navy Officer Murder: 'Drank Alcohol, Barely Talked,' Muskan-Sahil’s Cab Driver in Shimla Reveals Crucial Details
'मौत का इंजेक्शन' लेने मेडिकल स्टोर पहुंची मुस्कान के साथ कौन था वो बुजुर्ग? जिसके जरिए केमिस्ट को भी दे दिया था चकमा | Image: X

Meerut Saurabh Murder Case Update: मेरठ के सनसनीखेज हत्याकांड में हर पल नए खुलासे हो रहे हैं कि हर कोई चौंक जा रहा है। अब इस हत्याकांड में एक ऐसे बुजुर्ग शख्स की एंट्री हुई है जिसके बारे में अब तक किसी ने बात नहीं की। दरअसल मुस्कान सौरभ हत्याकांड के पहले मेरठ के खैर नगर में एक मेडिकल स्टोर पर कुछ मेडिसिन लेने के लिए जाती है। सौरभ हत्याकांड में पुलिस मेरठ के खैर नगर इलाके में स्थितऊषा मेडिकल स्टोर पर पहुंची और मुस्कान की तस्वीर दिखाकर पूछताछ की तो मेडिकल स्टोर के मालिक अमित जोशी ने बताया कि ये मैडम आईं थीं और कुछ दवाएं लेकर गईं थीं। इनके साथ एक और बुजुर्ग से शख्स थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि मुस्कान ने ये दवाएं बिना किसी डॉक्टर के प्रिस्किप्शन के मांगी थी वो भी मोबाइल पर पर्ची दिखाकर।

मेडिकल स्टोर के मालिक अमित जोशी से जब रिपब्लिक भारत की टीम ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मुझे एग्जेक्ट तारीख तो नहीं याद है लेकिन एक महीने पहले मुस्कान अपने साथ एक बुजुर्ग शख्स को लेकर उषा मेडिकल स्टोर पर आई थी। अमित जोशी के मुताबिक मोबाइल फोन में उसने प्रिस्क्रिप्शन दिखाया था, जिसमे एंजाइटी की आयुर्वेद दवाई थी। इस दवा को लेकर जब अमित से पूछा गया कि क्या इस दवा के ओवरडोज से किसी इंसान को बेहोशी आ सकती है? इस दवाई को लेकर हम ये नहीं कह सकते हैं। ओवरडोज पर क्या होगा इस पर हम कुछ नहीं कह सकते, अब दवाई का पर्चा या कौन सी आयुर्वेद दवाई थी कह नही सकते।


आखिर कौन था वो बुजुर्ग शख्स?

मुस्कान ने इस दौरान मेडिकल स्टोर के मालिक अमित जोशी से कहा था कि ये मेरे पिता हैं और मुझे इनके लिए दवाई लेनी है। वो एक स्कूटी पर उस बुजुर्ग शख्स के साथ आई थी जो देखने में काफी उम्र दराज लग रहे थे। बाद में जब अमित जोशी ने टीवी पर मुस्कान के पिता का इंटरव्यू देखा तो उन्होंने बताया कि वो शख्स मुस्कान के साथ जो आया था वो काफी बुजुर्ग था जबकि उसके पिता उस बुजुर्ग की तुलना में काफी यंग दिखाई दे रहे थे। इसके बाद अमित जोशी ने बताया कि जो दवाई मुस्कान ने खरीदी थी क्या वो नींद या बेहोशी की थी? तो इस पर अमित जोशी ने बताया कि नहीं वो सिर्फ एंजाइटी की आयुर्वेद दवाई थी उससे बेहोशी या नींद नही आती। साइड इफेक्ट नहीं होता बस आराम के लिए आयुर्वेद होती है। इसमें एल्कोहल नहीं होता अंग्रेजी दवाई की तरह।


बुजुर्ग शख्स बना सौरभ हत्याकांड में बड़ी मिस्ट्री

मेडिकल स्टोर के मालिक अमित जोशी के बयान के मुताबिक मुस्कान के साथ स्कूटी पर एक बुजुर्ग शख्स भी आया था। इस शख्स का परिचय मुस्कान ने मेडिकल स्टोर वाले को अपने पिता के तौर पर करवाया था और अपना पिता बताते हुए इस शख्स के लिए मेडिकल स्टोर से दवाएं ली थी। चूंकि ये बुजुर्ग शख्स साथ था तो किसी ने मेडिकल स्टोर पर मुस्कान से डॉक्टर के प्रिस्किप्शन को लेकर जोर नहीं दिया। वहां मौजूद लोगों को यही लगा कि हो सकता है कि मुस्कान अपने पिता के लिए ही दवाइयां खरीद रही हो। ऐसे में अब पुलिस की जांच में इस बुजुर्ग शख्स की एंट्री ने एक और बड़ी मिस्ट्री खड़ी कर दी है। अब पुलिस को इस हत्याकांड में एक और एंगल से जांच शुरू करनी पड़ सकती है। आखिर कौन था वो बुजुर्ग? मुस्कान ने उसे अपना पिता क्यों बताया? स्कूटी पर बैठकर बुजुर्ग मुस्कान के साथ कहां चला गया? क्या इस बुजुर्ग का भी सौरभ हत्याकांड की साजिश में हाथ था? क्या इस बुजुर्ग को पता था कि मुस्कान अपने पति का कत्ल करने वाली है? ऐसे ढेरों सवाल खड़े करता है।

Advertisement


ये सब मुस्कान की वजह से हुआ, साहिल के पिता का दावा

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब हत्या के आरोपी साहिल शुक्ला ने पहली बार अपनी चु्प्पी तोड़ी है। रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए साहिल के पिता ने बताया कि साहिल बचपन से ऐसी प्रवृत्ति का नहीं था। मेरे दो बेटों में साहिल सबसे छोटा है। साहिल की मुझसे कई सालों से बातचीत ही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि साहिल ने नशे में ही ऐसा भयावाह कदम उठाया होगा। साहिल पर उसकी मां के गुजर जाने का भी असर पड़ा है। उसने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की थी। मुस्कान के साथ संबंधों के बारे में मुझे भी कोई जानकारी नहीं है। मीडिया में खबरें आने के बाद मुझे मुस्कान के बारे में पता चला। मेरे बेटे के पास पैसे नहीं थे। ये सब कुछ मुस्कान की वजह से ही हुआ होगा।

यह भी पढ़ेंः एंटी डिप्रेशन और एंटी एंग्जायटी समेत मुस्कान ने खरीदी थी ये 3 दवा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 21:32 IST