अपडेटेड 23 March 2025 at 18:49 IST

एंटी डिप्रेशन और एंटी एंग्जायटी समेत मुस्कान ने खरीदी थी ये 3 दवा, मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच मेडिकल स्टोर तक पहुंची

ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक स्टोर पर पूछताछ और चेकिंग की। दुकान में रखी दवाइयों की भी जांच की और दुकान मालिक से मुस्कान का बिल भी लिया है।

Follow : Google News Icon  
Meerut Saurabh Rajput murder case investigation Usha Medical store
मुस्कान ने खरीदी थी 3 दवा | Image: Republic

Meerut Murder Case : मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में जांच अब उस मेडिकल स्टोर तक पहुंच गई है, जहां से मुस्कान रस्तोगी ने डिप्रेशन और एंटी एंग्जायटी की दवाई खरीदी थी। रविवार को ड्रग्स विभाग की टीम उषा मेडिकल स्टोर पर छामेपारी करने पहुंची। ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि इसी स्टोर से मुस्कान ने दवाई खरीदी थी। ये स्टोर मेरठ के खैर नगर में दवाइयों की मार्किट में है।

छापेमारी करने के लिए ड्रग्स विभाग के 2 इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारी पहुंचे थे। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक से पूछता के साथ-साथ स्टोर के खाते और बिलिंग की भी जांच की है। मुस्कान ने मोबाइल में पर्चा दिखाकर नींद की दवा खरीदी थी और 33 रुपये का नशे का इंजेक्शन भी खरीदा था। मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी ने बताया कि उसने एक आयुर्वेद एंजाइटी की दवाई भी खरीदी थी। उसके साथ एक काफी बुजुर्ग इंसान थे, जिसे मुस्कान ने अपना पिता बताया था।

पिता की दवा का बनाया बहाना

स्टोर संचालक अमित जोशी के मुताबिक "मुस्कार करीब एक महीने पहले एक बुजुर्ग को लेकर स्टोर पर आई थी। मोबाइल में उसने प्रिस्क्रिप्शन दिखाया था, जिसमें एंजाइटी की आयुर्वेदिक दवा लिखी थी। उसने कहा था कि ये मेरे पिता हैं और इनके लिए दवाई लेनी है। उसके पास पेपर वाला प्रिस्क्रिप्शन नहीं था। वो स्कूटी पर आई थी और साथ आए शख्स काफी बुजुर्ग थे। वो सिर्फ एंग्जायटी की आयुर्वेद दवाई थी, उससे बेहोशी या नींद नहीं आती।"

मुस्काल के साथ बुजुर्ग कौन था?

अमित जोशी से जब पूछा गया कि TV पर आपने मुस्कान के पिता का इंटरव्यू देखा होगा, क्या उसके साथ वो ही थे? इसपर उन्होंने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा- टीवी पर दिखने वाले मुस्कान के पिता काफी यंग हैं, जिसे वो पिता बनाकर साथ लाई थी, वो काफी बुजुर्ग थे। इसके बाद बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि जिसे मुस्कान ने अपना पिता बतया था, वो बुजुर्ग शख्स कौन था?

Advertisement

एक तारीख को खरीदी ये 3 दवा

ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने करीब डेढ़ घंटे तक स्टोर पर पूछताछ और चेकिंग की। दुकान में रखी दवाइयों की भी जांच की और दुकान मालिक से मुस्कान का बिल भी लिया है। ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि मुस्कान यहां से दवा लेकर जाती थी। मुस्कान यहां से तीन तरह की दवाइयां लेकर गई थी। इसमें इंजेक्शन और एंग्जायटी की दवाई भी है।

  • पहली दवाई- एंटी डिप्रेशन की 
  • दूसरी दवाई- एंटी एंग्जायटी की 
  • तीसरी दवाई- डायजिन, गैस की दवाई

पीयूष शर्मा ने बताया कि बिना बीमारी के दवा लेने पर इसका प्रभाव बॉडी पर आएगा। दो दवाइयां टेबलेट और एक इंजेक्शन के रूप में है। एंटी डिप्रेशन की दवा दिमाग पर तो असर डालेगी ही। इस स्टोर से एक तारीख को मुस्कान ने 3 दवा खरीदी थी, जिसका टोटल बिल 300 रुपये आया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'आक्रांताओं को आदर्श मानने वालों को...', कानपुर में बोले CM योगी, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बयान को क्यों किया याद?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 18:49 IST