अपडेटेड 3 January 2026 at 09:23 IST

आत्महत्या या लापरवाही? मेरठ के नामी अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदा मरीज, मौत; परिवार ने डॉक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप

UP News : मेरठ के एक बड़े अस्पताल की दूसरी मंजिल से मरीज ने कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

Follow : Google News Icon  
Meerut hospital patient suicide
अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान | Image: Republic/ AI

Meerut hospital patient suicide: मेरठ के एक बड़े अस्पताल में भर्ती मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिवार ने अस्पताल, डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना नौचंदी क्षेत्र के एक अस्पताल की है।

पुलिस ने बताया कि, हाइडिल कॉलोनी जेल चुंगी निवासी संजय चौधरी को 31 दिसंबर, 2025 को बिगड़ती तबीयत के चलते भर्ती किया गया था। 2 जनवरी, 2026 को संजय बाथरूम जाने के बहाने उठा और खिड़की तोड़कर नीचे कूद गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

अस्पताल स्टाफ ने बरती लापरवाही- परिजन

परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज नहीं मिलने से संजय की हालत बिगड़ी। उन्होंने डॉक्टरों पर ध्यान न देने का गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। परिवार ने कहा कि स्टाफ ने लापरवाही बरती, जिससे मौत हुई। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से इनकार किया है। नौचंदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।

आत्महत्या या लापरवाही? 

फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा कि क्या सच में अस्पताल की लापरवाही ने एक मरीज की जान ली या फिर मरीज ने खुद अपनी मानसिक स्थित के चलते ये कदम उठाया। इस तरह की घटना स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के मुद्दे को फिर से उजागर करती है। ऐसे मामलों में तुरंत जांच की जरूरी है।

Advertisement

मृतक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडिया सामने आ रहा है, जिसमें मृतक की पत्नी डॉक्टरों से बात कर रही है। जिसमें पत्नी ज्योति ने कहा- 'मैं जैसा मरीज लाई थी। मुझे वैसा वापस कर दो। मेरे मरीज को तुम लोगों ने मार दिया है। अब इनको घर कैसे ले जाऊं। खून की कमी थी, इसलिए भर्ती कराया था। एक दिन पहले मरीज को खून दिया गया था।' अस्पताल ने उन्हें बताया कि उनका मरीज टॉयलेट करने गया था और खिड़की से कूद गया है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत, संगम में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 09:23 IST