अपडेटेड 5 June 2025 at 21:04 IST
Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने अपने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आगबबूला हुई पत्नी अपने पति और उसकी प्रेमिका संग मारपीट करती नजर आ रही है। ये घरेलू विवाद अब थाने पहुंच चुका है।
‘पति, पत्नी और वो’ की ये घटना मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मामला शास्त्रीनगर निवासी शहजाद और उसकी पत्नी सायमा का है, जिन्होंने सालों पहले लव मैरिज की थी। दोनों की दो बेटियां भी हैं।
खबरों की माने तो, सायमा नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति शहजाद का पिछले लगभग तीन सालों से दूसरे धर्म की युवती के साथ अफेयर चल रहा था। उस युवती की वजह से शहजाद और सायमा के बीच कई बार लड़ाई झगड़ा भी हो चुका है। फिर भी पिछले तीन महीनों से वो अपनी प्रेमिका के साथ लिव-इन में रहने लग गया था। फिर जब गुरुवार को शहजाद अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रामबाग कॉलोनी पहुंचा तो उसकी पत्नी सायमा अपने जीजा के साथ उसका पीछा करने लगी। फिर उसने मौके पर अपने पति और उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया और चिल्लाना शुरू कर दिया।
सायमा काफी गुस्से में नजर आ रही थी और अपने पति और उसकी प्रेमिका को खूब गालियां सुना रही थी। वो आगबबूला होते हुए उस युवती को पीटने की कोशिश भी करने लगती है। उसका जीजा भी शहजाद और उसकी प्रेमिका संग मारपीट शुरू कर देता है। हंगामे की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उन्हीं में से किसी ने इसका एक वीडियो बना लिया। वीडियो में शहजाद उससे कैमरा बंद करने के लिए भी कहता नजर आ रहा है।
पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी जिसके नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के साथ स्थिति संभाली। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पुलिस ने शहजाद को हिरासत में ले लिया है और वायरल वीडियो की जांच कर रही है। फिर जो वीडियो में बातें सामने आएंगी, उसके आधार पर आगे का एक्शन लिया जाएगा। इस बीच, दोनों महिलाओं से भी पुलिस ने पूछताछ की थी।
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 21:04 IST