अपडेटेड 5 June 2025 at 19:24 IST

जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर दी जान, डिप्रेशन के चलते खुदकुशी की आशंका

जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। शुरुआत जांच में खुदकुशी का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  

जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से एक जूनियर डॉक्टर के आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जूनियर डॉक्टर ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। चौथी मंजिल से कूदने के बाद युवक को खून से लथपथ हालत में मेडिकल अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी में युवक को इलाज के लिए ICU में भर्ती कराया गया। हालांकि, उसकी हालात इतनी गंभीर थी, कि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

एक्सपर्ट्स डॉक्टरों के द्वारा इलाज के बावजूद जूनियर डॉक्टर की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की जानकारी लगते ही कॉलेज के डीन, मेडिकल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची। खुदकुशी के कारणों की पड़ताल के लिए जांच कमेटी बनाई जाएगी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने कमेटी जल्द बनाने का भरोसा दिलाया है। घटना दिन के करीब 12 बजे की बताई जा रही है।

डिप्रेशन में जाकर उठाया ये कदम

जूनियर डॉक्टर का नाम शिवांश गुप्ता है, जो महज 21 साल का था। शिवांस रीवा का रहने वाला था। शुरुआती जांच में डिप्रेशन के चलते बिल्डिंग से कूदने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शिवांश के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है। बता दें, शिवांश के माता-पिता दिल्ली के गुड़गांव में नौकरी करते हैं।

बीते कुछ दिनों से परेशान था शिवांश

जबलपुर के गढ़ा खाने के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए कहा, “हमें जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सूचना मिली। बताया गया था कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र शिवांश गुप्ता अपनी हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गए। उनके हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। वह मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती हैं।” बता दें, शिवांश के साथ रहने वाले दोस्तों के कहना है कि वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। हालांकि, उसकी परेशानी का कारण अबतक पता नही चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Rafael: राफेल सुनकर कांपता है पाकिस्तान... लो अब फाइटर जेट की 'रीढ़' भारत में ही बनेगी, टाटा की इस कंपनी के साथ हुई बड़ी डील

 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 5 June 2025 at 18:37 IST