अपडेटेड 4 December 2025 at 09:51 IST

मेरठ नीला ड्रम कांड वाली मुस्‍कान की नई चाहत, साहिल को दिखाना चाहती है नवजात बेटी का चेहरा; कहीं आशिक ही तो नहीं है बच्ची का बाप?

यूपी के मेरठ में नीला ड्रम कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान, जो अभी-अभी मां बनी है, अपनी नवजात बेटी राधा का चेहरा प्रेमी साहिल को दिखाने की इच्छा जता रही है।

Follow : Google News Icon  
meerut blue drum case muskan rastogi new desire want to show daughter face to boyfriend sahil
मेरठ नीला ड्रम कांड वाली मुस्‍कान की नई चाहत, साहिल को दिखाना चाहती है नवजात बेटी का चेहरा; कहीं आशिक ही तो नहीं है बच्ची का बाप? | Image: Republic

यूपी के मेरठ में नीला ड्रम कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान, जो अभी-अभी मां बनी है, अपनी नवजात बेटी राधा का चेहरा प्रेमी साहिल को दिखाने की इच्छा जता रही है। उसने इसके लिए जेल प्रशासन से अनुमति मांगी है, लेकिन जेल नियमावली में बंदियों के बीच इस तरह की मुलाकात का कोई प्रावधान नहीं होने के कारण उसकी यह तमन्ना पूरी नहीं हो पा रही है। प्रशासन ने फिलहाल मुलाकात की अनुमति देने से मना कर दिया है।

माना जा रहा है कि गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुस्कान अपनी बेटी को लेकर आ सकती है, जिससे साहिल उसे देख सके। जेल में मुस्कान और उसकी बेटी दोनों की लगातार निगरानी की जा रही है, और डॉक्टरों की टीम ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कर स्वास्थ्य की पुष्टि की है। आपको बता दें कि मुस्कान ने 3 मार्च 2025 की रात को अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी। 

उन्होंने सौरभ को नशीली दवा देकर बेहोश करने के बाद सीने में चाकू मारा और फिर शव के टुकड़े नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद कर दिया था। पुलिस ने 18 मार्च को इस केस का खुलासा किया था, और तब से मुस्कान व साहिल मेरठ जेल में बंद हैं। केस की सुनवाई जिला जज कोर्ट में जारी है।

24 नवंबर 2025 को मुस्‍कान ने दिया बेटी को जन्‍म

मुस्कान जेल में गर्भवती थी और 24 नवंबर को मेडिकल कॉलेज में उसने बेटी को जन्म दिया। अब दोनों जिला कारागार में बंद हैं जहां डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की पुष्टि की है। मुस्कान रोजाना कुछ घंटे अपनी बेटी को धूप में लेकर बैठती है, वहीं अन्य महिला बंदी भी बच्ची का ध्यान रखती हैं। सौरभ हत्याकांड में अब तक कई गवाहों की गवाही हो चुकी है, और अगले हफ्ते सुनवाई पूरी होने और जल्द फैसला आने की उम्मीद है।

Advertisement

मुस्कान के वकील अगर कोर्ट में याचिका दाखिल करते हैं तो छह महीने की पैरोल मिलने की संभावना भी बनी है, हालांकि अभी तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जेल में मुस्कान के परिवार से अभी तक कोई मुलाकात नहीं हुई है, इसलिए वह बेटी के साथ ही रह रही हैं। जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और उसकी बेटी का परीक्षण जेल में डॉक्टरों ने ही किया है, और दोनों स्वस्थ हैं। मुलाकात संबंधी नियम न होने के कारण मुस्कान की मांग को अस्वीकार कर दिया गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- पति सौरभ या आशिक साहिल… 'नीले ड्रम वाली' मुस्कान ने जिस बेटी को दिया जन्‍म उसका असली बाप कौन? अब DNA रिपोर्ट से होगा फैसला

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 December 2025 at 09:51 IST