अपडेटेड 27 August 2025 at 17:52 IST

Meerut: बच्चों से भरी स्कूली बस बनी आग का गोला, अचानक धूं-धूं कर जलने लगी तो मचा हड़कंप, बाल-बाल बची जान

मेरठ में बच्चों से भरी स्कूल बस में आग लग गई। समय रहते बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Follow : Google News Icon  
Meerut school bus fire
मेरठ स्कूल बस आग | Image: Republic

Meerut school bus fire: मेरठ के परतापुर में एक स्कूल बस में आग लग गई। बस में बच्चे सवार थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी, तभी तेज आवाज के बाद आग लग गई। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

आग लगने के बाद बस में तेज ब्लास्ट भी हुआ। दमकल विभाग की गाड़िया आग बुझाने में जुटी गई। घटना के समय कई स्थानीय लोगों ने भी बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। स्कूल की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कैसे लगी बस में आग ?

यह घटना मेरठ के परतापुर में उस समय हुई, जब स्कूल बस बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। बस में ड्राइवर, एक हेल्पर और 17 बच्चे सवार थे। अचानक बस से धुआं निकलने लगा, जिसे देखते ही ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस को पूरी तरह जलते हुए देखा जा सकता है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस से अचानक तेज धुआं निकलने लगा और फिर आग की लपटें दिखाई दीं। ड्राइवर की तेजी से बच्चों को निकालने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- अगर ड्राइवर ने देर की होती, तो स्थिति बहुत भयावह हो सकती थी।

Advertisement

पुलिस और फायर ब्रिगेड की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही परतापुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने करीब 30-40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें : Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 17:52 IST