अपडेटेड 16 December 2025 at 08:48 IST
10 वाहनों में लगी आग, कई लोग जिंदा जले... यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बस और 3 छोटे वाहन भिड़े; कैसा था मंजर? चश्मदीदों ने बताया
Mathura Road Accident: धुंध के कारण हादसे की चपेट में आए वाहनों से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते उनमें आग लग गई। जिंदा जलने से अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
- भारत
- 3 min read

Mathura Road Accident: मथुरा में मंगलवार देर रात भयानक सड़क हादसा हुआ है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी इतनी कम रही कि यमुना एक्सप्रेसवे पर कई बसें और कारें आपस में टकरा गईं।
धुंध के कारण हादसे की चपेट में आए वाहनों से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते उनमें आग लग गई। एसपी के मुताबिक, 7 बस और 3 कारों में भीषण टक्कर हुई। हादसे में अबतक जिंदा जलने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 लोग जख्मी हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे को लेकर चश्मदीदों ने क्या बताया?
हादसे को लेकर एक चश्मदीद ने कहा, 'हम जौनपुर से दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में अंधेरा छाया हुआ था और कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। विजिबिलिटी कम थी और अचानक जोरदार आवाज आई। हमने देखा कि बसें एक-एक करके टकरा रही थीं। जब बस में आग लगी, तो लोग भाग रहे थे और बचने की कोशिश कर रहे थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'अपनी जान बचाने के लिए सभी यात्री शीशे तोड़ रहे थे। बस से कूद रहे थे। हादसा कोहरे के चलते हुआ है। इसमें मेरे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई है।'
Advertisement
एक और चश्मदीद ने इस हादसे के बारे में बताते हुए कहा, 'करीब 3-4 बसों में आग लग गई। जब हादसा हुआ तब मैं सो रहा था। बस पूरी तरह भरी हुई थी।'
'विजिबिलिटी कम होने के कारण हुआ हादसा'
वहीं हादसे को लेकर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, 'घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण 7 बस और 3 छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गई। वाहनों में आग लग गई। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। अब तक की जानकारी के अनुसार 4 लोगों की इस दुर्घटना में मौत हुई है। 25 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।'
Advertisement
मृतकों के परिवारों को मुआवजे का ऐलान
मधुरा के DM ने चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और हमें बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर भेजा। उन्होंने निर्देश दिया है कि घायलों को सबसे अच्छा इलाज दिया जाए और जान गंवाने वालों के परिवारों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
सीएम योगी ने दिए निर्देश- DM
DM ने आगे बताया कि CM योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कम विजिबिलिटी की स्थिति में गाड़ियों को कम स्पीड में चलाया जाए।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 08:25 IST