अपडेटेड 28 August 2024 at 12:18 IST
Noida News: बादलपुर के पास सड़क हादसे में घायल हुए शख्स की मौत, ट्रक ने मारी थी टक्कर
मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे शख्स को एक अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी थीं। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ था।
- भारत
- 2 min read

Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह सड़क हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान मंगलवार रात दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बुलंदशहर जिले के निवासी गौरी शंकर शर्मा के रूप में हुई है और मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
बादलपुर पुलिस थाने के प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि 20 अगस्त को गौरी शंकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था तभी जीडीबी ढाबा के पास एक अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिंह ने बताया कि उसे दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उसने मंगलवार की रात दम तोड़ दिया।
Advertisement
थाना प्रभारी के अनुसार, एक अन्य मामले में मंगलवार रात अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा मोहित राघव ड्यूटी पर जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर छपरौला के पेट्रोल पंप के पास एक कार ने राघव को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 28 August 2024 at 12:18 IST