अपडेटेड 4 February 2025 at 20:37 IST

'भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट बना लो... सत्ता में आने पर हिसाब होगा', कार्यकर्ताओं के सामने जोश-जोश में शिवपाल यादव ने दी धमकी

शिवपाल यादव ने कहा कि जो भी बेईमान अधिकारी हैं, जो जनता की नहीं सुन रहे हैं, उनका नाम जरुर लिख लेना और वो लिस्ट हमको भी भेजते रहना। सबसे हिसाब लिया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
shivpal singh yadav
शिवपाल सिंह यादव | Image: Facebook/File

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के इटावा से जसवंत नगर से विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है अफसर सिर्फ रिश्वतखोरी में लगे हुए हैं पुरानी सरकारों में ऐसे एक दो लोग हुआ करते थे लेकिन अब यह पैसे कमाने में लगे हुए हैं।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समित संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि जो भी बेईमान अधिकारी हैं, जो जनता की नहीं सुन रहे हैं, उनका नाम जरुर लिख लेना, लिस्ट बना लेना, लिस्ट बनाते जाना और वह लिस्ट हमको भी भेजते रहना। जिस दिन हम सत्ता में आएंगेस उस दिन इन अधिकारियों का हिसाब लिया जाएगा, किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

महाकुंभ भगदड़ सरकार की सबसे बड़ी नाकामी- शिवपाल यादव

इससे पहले भी शिवपाल यादव ने महाकुंभ में हुई भगदड़ हादसे पर योगी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने योगी सरकार और पूरे प्रशासनिक सिस्टम को मिला के आयोजन की व्यवस्था में फेल करार दिया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों को इस्तीफा देना चाहिए। यह सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की, साथ ही पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समय में महाकुंभ मेले का बेहतर आयोजन हुआ था।

Advertisement

सपा सरकार में महाकुंभ मेले का बेहतर प्रबंधन हुआ- शिवपाल यादव

शिवपाल यादव ने दावा किया कि हमारी सरकार के दौरान महाकुंभ मेले का बेहतर प्रबंधन हुआ था, कोई भी अव्यवस्था नहीं हुई थी। प्रदेश की योगी सरकार पर तंज करते हुए शिवपाल यादव ने कहा की दावे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था के किए गए थे लेकिन सरकार पूरी तरह फेल हो गई है, भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हुई है, सरकार को मौत के सही आंकड़े जारी करने चाहिए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी....', अखिलेश-खड़गे के बयान पर भड़के CM योगी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 February 2025 at 20:37 IST