अपडेटेड 4 February 2025 at 17:11 IST
'सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी....', अखिलेश और खड़गे के बयान पर भड़के CM योगी, कहा- कांग्रेस-सपा में झूठ बोलने का कंपटीशन
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव पर तीखा पलटवार किया है।
- भारत
- 3 min read

CM Yogi on Akhilesh and Kharge: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयानों पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों नेता महाकुंभ को लेकर झूठ फैला रहे हैं। उनके बयान सनातन धर्म पर सिर्फ प्रहार ही नहीं बल्कि शर्मनाक भी है।
संसद में महाकुंभ भगदड़ को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री योगी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पूरा देश और दुनिया सनातन धर्म के इस सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर गौरव की अनुभूति कर रही है और प्रफुल्लित है। वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर षड्यंत्र करने वाले तत्वों द्वारा लगातार झूठ और असत्य के नए प्रतिमान गढ़े जा रहे हैं।
खड़गे और अखिलेश पर बरसे सीएम योगी
उन्होंने आगे कहा कि देश की संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का वक्तव्य इस ओर सबका ध्यान आकर्षित करता है। यह दोनों बयान न केवल इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर कराता है बल्कि इनकी उस गिद्ध दृष्टि की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित करता है जो पहले दिन से लगातार महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। उनका बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है बल्कि निंदनीय और शर्मनाक भी है। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हजारों लोगों की मौत हुई। हमें अफसोस होता है, एक इतने वरिष्ठ नेता और सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष से यह उम्मीद नहीं की जाती कि वह संसद में इस तरह का विवादित बयान दें और गुमराह करें।
'दोनों दलों में सनातन विरोधी बयान देने का कंपटीशन'
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर बरसते हुए कहा कि सपा प्रमुख ने भी ऐसा ही बयान दिया। दोनों दलो में एक प्रतिस्पर्धा है कि कौन कितना सनातन विरोधी बयान दे सके। यह एक दुखद घटना थी। हर व्यक्ति दुखी था। सभी टीमों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। भगदड़ वाले दिन हादसे के वक्त हजारों लोग मौजूद थे। ये दोनों दल और सनातन धर्म विरोधी चाहते थे कि कोई बड़ा हादसा हो जाए। हमारी पहली प्राथमिकता दुर्घटना रहित मेला सुनिश्चित करना था लेकिन दुर्भाग्य से यह घटना घटित हुई। हमने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आर्थिक मुआवजे की घोषणा की। घायलों का सही तरीके से इलाज कराया गया।
Advertisement
पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे महाकुंभ- CM
मुख्यमंत्री ने आगे महाकुंभ में जुटे श्रद्धालुओं की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके हैं। अगले 22-23 दिनों में और भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इन दलों की साजिश सफल नहीं होगी। हम 29 जनवरी को हुई घटना की तह तक जाएंगे।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 17:11 IST