अपडेटेड 26 January 2025 at 09:58 IST

Maha Kumbh: DGCA ने एयरलाइन से प्रयागराज के लिए हवाई किराया उचित बनाने को कहा

Maha Kumbh: विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से महाकुंभ में प्रयागराज के लिए हवाई किराया तर्कसंगत बनाने को कहा है।

Follow : Google News Icon  
Air India
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

Prayagraj Maha Kumbh 2025 : विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज के लिए हवाई किराए को तर्कसंगत बनाने को कहा है। 

स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइंस प्रयागराज के लिए अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं। 

हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जनवरी में 81 अतिरिक्त उड़ानों को मंजूरी दी है, जिससे प्रयागराज के लिए देश भर से हवाई संपर्क बढ़कर 132 उड़ानों का हो गया है। 

शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में नियामक ने कहा कि मांग में संभावित वृद्धि को देखते हुए एयरलाइन से उड़ानों की संख्या बढ़ाकर क्षमता बढ़ाने तथा किराए को तर्कसंगत बनाने का आग्रह किया गया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: विकसित भारत के निर्माण में युवा प्रमुख भूमिका निभाएंगे: राजनाथ

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 January 2025 at 09:58 IST