sb.scorecardresearch

Published 19:59 IST, September 1st 2024

Lucknow: सुसाइड करने वाली थी महिला, इंस्टाग्राम AI ने ऐसे बचा ली जान... आपको भी हैरान कर देगी ये खबर

Lucknow: महिला ने सुसाइड करने का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Student Suicides in India Surge by 4% Annually, Double the National Average, Reveals IC3 Report
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Pixabay

Lucknow: उत्तर प्रदेश से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें मेटा AI ने सुसाइड करने जा रही एक महिला की जान बचाई है। इस मामले ने टेक्नोलॉजी की क्षमता का एक और बड़ा उदाहरण पेश कर सबको हैरान कर दिया है।

आपको बता दें कि उस महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिख रहा था कि वो सुसाइड करने जा रही है। उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा था- 'हम अपनी जान दे रहे हैं।'

मेटा AI ने बचाई जान

असल में, महिला ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड का एक वीडियो डाला था। इसमें दिख रहा था कि वो कुर्सी पर फंदा डाले खड़ी है। उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा था- 'अमन शर्मा के कारण आज हम अपनी जान देने जा रहे हैं। इसने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद की है। मेरी पूरी दुनिया उजाड़ दी है।'

आपको बता दें कि महिला के वीडियो पोस्ट करते ही मेटा AI एक्टिव हो गया। उसने यूपी के सोशल मीडिया सेल को एक अलर्ट का मैसेज भेज दिया, जिसमें उसने आत्महत्या की जानकारी और लोकेशन भी शेयर किया। इसके बाद सोशल मीडिया सेल ने इसके बारे में निगोहा पुलिस को अलर्ट भेजा।

फिर ऐसे बची महिला की जान...

निगोहा पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और लोकेशन ट्रेस करते हुए महिला के घर तक पहुंच गई। आपको बता दें कि महिला ने दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर सुसाइड का मैसेज डाला था और 12 बजकर 15 मिनट पर पुलिस महिला के दरवाजे पर थी। बताया जा रहा है कि पुलिस थाने और महिला के घर के बीच की दूरी महज 4 किमी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने अमन नाम के शख्स से लव मैरिज की थी। अमन उसे शादी के बाद अपने घर ले जाने को तैयार नहीं था। ऐसे में उसने सुसाइड करने का फैसला किया। पुलिस ने महिला को समझाया है और अमन शर्मा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः मॉल ने उद्घाटन के दिन दिए बड़े ऑफर्स, पहुंची भारी भीड़; सभी दुकानों को लूटा... PAK में चल क्या रहा?

Updated 19:59 IST, September 1st 2024