अपडेटेड 9 November 2025 at 23:05 IST

यूपी STF की बड़ी कामयाबी, 48 लाख के प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद, लखनऊ में दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने 2 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर 70 लीटर आक्सीटोसीन, फिनायल, विनेगर और पैकिंग सामग्री बरामद की है।

Follow : Google News Icon  
oxytocin smuggling
UPSTF ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया | Image: Republic

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने अंतरराज्यीय स्तर पर चल रहे अवैध आक्सीटोसिन इंजेक्शन तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया। STF की टीम ने गोमतीनगर थाना क्षेत्र के कगौसुल हसन के घर पर छापा मारकर 2 सक्रिय आरोपियों को (कय्यूम अली और मोदम्मद इब्राहिम) को गिरफ्तार किया।

बरामद सामान में 70 लीटर आक्सीटोसीन (5 लीटर के 14 गैलन),  55 लीटर फिनाइल, 27 लीटर विनेगर, 16,500 खाली शीशी (180 ml),  9 कैप सीलर, 3,000 एल्यूमिनियम कैप (नीला),  3,000 एल्यूमिनियम पैक (लाल),  2,500 रबर कैप, 19 kg नमक और 1 फोन‑पे स्कैनर बरामद किया है।

पैकिंग करके कई राज्यों होती थी सप्लाई…

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह लखनऊ और आसपास के जिलों में ऑक्सीटोसिन पाउडर और पैकिंग सामग्री बिहार और गाजियाबाद से मंगाकर अलग-अलग विभिन्न के एम्पुल में पैक करके सप्लाई करता है। STF ने बताया कि इस नेटवर्क के पीछे बिहार के सप्लायरों की भी जांच जारी है।

फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की पूछताछ की जा रही है। STF के उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस सफलता से अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क को धक्का लगा है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। STF की कार्रवाई से इन अवैध दवाओं की आपूर्ति को रोका गया।

Advertisement

लखनऊ के हजरतगंज में छात्र पर जानलेवा हमला

वहीं, लखनऊ के हजरतगंज इलाके की दर्दनाक घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। एक इंटर कॉलेज के 11वीं कक्षा के 16 साल के छात्र पर उसके ही सीनियर छात्रों ने जानलेवा हमला कर दिया। 12वीं के छात्रों ने धारदार हथियार से वार किया, जिससे लड़के के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। पीड़ित चारबाग इलाके में रहता है और स्कूल से ऑटो रिक्शा से घर लौट रहा था।

पीड़ित पिता के मुताबिक, ऑटो को बीच रास्ते में रोककर सीनियरों ने अचानक हमला बोल दिया। लड़का चीखा-चिल्लाया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। घायल होने के बाद उसे तुरंत श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि चोटें गंभीर हैं, लेकिन जान खतरे में नहीं। परिवार वाले सदमे में हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Advertisement

पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। हजरतगंज थाने की टीम जांच में जुट गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। एसएसपी ने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। यह घटना स्कूलों में बढ़ते रैगिंग और हिंसा की समस्या को उजागर करती है। अभिभावक सतर्क रहें, ताकि ऐसे हादसे न हों।  

यह भी पढ़ें : असम कैबिनेट से बहुविवाह निषेध विधेयक को मंजूरी, 7 साल की जेल का प्रावधान

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 9 November 2025 at 23:05 IST