Advertisement

अपडेटेड 7 June 2025 at 14:39 IST

UP: लखनऊ के सरोजिनी नगर से BJP विधायक को लंदन में मिला बड़ा सम्मान, हुए गदगद; बोले- ये जनता के विश्वास और विकास की जीत

लंदन में सम्मानित होने पर बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि सरोजनी नगर की उस सामूहिक विकास यात्रा की वैश्विक स्वीकृति है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
bjp mla rajeshwar singh honored in london
bjp mla rajeshwar singh honored in london | Image: X

Lucknow News: लखनऊ के सरोजिनी नगर सीट से BJP विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को लंदन में बड़ा सम्मान मिला है। उन्हें ऐतिहासिक हाउस ऑफ लॉर्ड्स में यूके इंडिया लीगल पार्टनरशिप (UKILP) ने “Excellence in Political and Public Life Award” से नवाजा गया। इस मौके पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, लॉर्ड वीरेंद्र शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे। राजेश्वर सिंह ने एक्स पर इस सम्मान के लिए आभार जताया है।

इस मौके पर पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी और वरिष्ठ वकील रायन करंजावाला को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, युवा संगीत प्रतिभा स्टेबिन बेन को विशेष सम्मान से नवाजा गया।

बीजेपी विधायक ने जताया आभार

BJP विधायक राजेश्वर सिंह ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व, विनम्रता और कृतज्ञता का क्षण है। हाउस ऑफ लॉर्ड्स का यह भव्य भवन न केवल ब्रिटिश विरासत की भावना है, बल्कि लोकतंत्र की जड़ता और संवैधानिक स्वायत्तता का प्रतीक भी है।

उन्होंने आगे लिखा, "मेरी जीवन यात्रा एक कानून प्रवर्तक (Law Enforcer) के रूप में शुरू हुई, कानून व्याख्याता (Law Interpreter) के रूप में आगे बढ़ी और अब एक कानून निर्माता (Lawmaker) के रूप में जनसेवा का माध्यम बनी है। हर चरण ने मुझे न्याय, शासन और सेवा के गहन अर्थों को गहराई से समझने का अवसर दिया है। ये अनुभव मेरे लिए संविधान के लोकतंत्र में निहित एक दायित्वबोध की अद्भुत यात्रा हैं।"

ये मेरे लिए व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं- राजेश्वर सिंह

विधायक ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि सरोजनी नगर की उस सामूहिक विकास यात्रा की वैश्विक स्वीकृति है, जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आधारभूत परिवर्तन, युवा पीढ़ी का डिजिटल सशक्तिकरण और मातृशक्ति के स्वावलंबन के क्षेत्र में स्थायी, समावेशी और जन-आधारित बदलाव की सुदृढ़ नींव रखी गई है।

उन्होंने कहा कि जब किसी स्थानीय क्षेत्र की जनसेवा को इस प्रकार के वैश्विक मंच पर सराहा जाए, तो वह केवल पुरस्कार नहीं होता, बल्कि वह एक उत्तरदायित्व होता है, एक प्रेरणा होती है कि हम इस मिशन को और समर्पण से आगे बढ़ाएं। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए मैं UKILP और अमित मिश्रा का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। साथ ही उन सभी नागरिकों, कार्यकर्ताओं, साथियों और शुभचिंतकों को धन्यवाद, जिन्होंने इस यात्रा में मेरे साथ विश्वास, परिश्रम और संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाया।

यह भी पढ़ें: Murliwale Hausla: 'मेरी कार स्टार्ट नहीं हुई, मुझे लगा मेरा अंत लेकिन ये चमत्कार था...', 8000 सांपों को जिंदगी देने वाला मौत के मुंह से कैसे निकला?

पब्लिश्ड 7 June 2025 at 14:39 IST