अपडेटेड 14 October 2025 at 23:26 IST

'तू पढ़ ले मेरी गीता, मैं पढ़ लूं तेरा कुरान...', प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने के लिए मुसलमानों ने चढ़ाई चादर; पेश की भाईचारा की मिसाल

लखनऊ में मुस्लिम समाज के लोगों ने दादा मियां दरगाह पर प्रेमानंद जी महाराज के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ की और चादर भी चढ़ाया। जिससे भाईचारा और इंसानियत का मिसाल पेश कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Premanand Maharaj health
Premanand Maharaj health | Image: Social Media

लखनऊ एक बार फिर से अनोखी एकता का मिसाल बना है। हाल ही में संत प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य को लेकर देशभर में चिंता जताई जा रही है। वहीं इसी कड़ी में लखनऊ के कुछ मुसलमानों ने मानवता और भाईचारे की मिसाल पेश कर दी है। मुस्लिम समाज के लोगों ने दरगाह पर प्रेमानंद जी महाराज के जल्द स्वस्थ होने के लिए दरगाह में दुआ मांगी और चादर चढ़ाई है।

दरगाह पर दिखी भाईचारे की मिसाल

लखनऊ के मशहूर दादा मियां दरगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रेमानंद जी महाराज के जल्द ही स्वस्थ होने की मांग की। उन्होंने वहां चादर चढ़ाई और तहे दिल से अल्लाह से दुआ की कि हमारे देश के संत जल्दी से स्वस्थ होकर समाज की सेवा में फिर से लगें।
दरगाह पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने शांति, प्रेम और एकता का संदेश दिया।

मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि हमारे मजहब में इंसानियत सबसे ऊपर है। चाहे कोई हिंदू हो या मुसलमान, अगर कोई बीमार है तो उसके लिए दुआ करना इंसानी फर्ज है। प्रेमानंद महाराज समाज में प्रेम और भक्ति का संदेश देते हैं, उनके लिए हमारी दुआ हमेशा है।

कुछ लोगों ने कहा कि देश को ऐसे संतों की जरूरत है जो सबको एक साथ लेकर चलने की सीख दें। वहीं दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम की एकता की एक अनोखी से झलक देखने को मिली।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Safety Precautions for Diwali: दिवाली पर 3 दिन बरतें सावधानी, सड़क पर नींबू-मिर्च मिले तो क्या करें? ज्योतिष ने बताए उपाय

एक शख्स से मदीने से प्रेमानंद जी के लिए मांगी दुआ

एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स मदीना की मस्जिद के सामने खड़े होकर उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ कर रहा है। 

Advertisement

उसने वीडियो में कहा कि प्रेमानंद जी महाराज बेहद नेक इंसान हैं और तब मैंने उनकी सुनी की उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो मैंने अल्लाह से उनकी सेहत और लंबी उम्र की दुआ मांगी है।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 23:26 IST