अपडेटेड 14 October 2025 at 22:06 IST

Safety Precautions for Diwali: दिवाली पर 3 दिन बरतें सावधानी, सड़क पर नींबू-मिर्च मिले तो क्या करें? ज्योतिष ने बताए उपाय

Safety Precautions for Diwali: एकदम सावधान हो जाएं। क्योंकि आपके लिए दिवाली के ये 3 दिन बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। हम आपको इस लेख में कछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे। जिससे आप नकारात्मक प्रभाव से बच सकते हैं।

Safety Precautions for Diwali
Safety Precautions for Diwali | Image: Freepik

Safety Precautions for Diwali: दिवाली का त्योहार रोशनी खुशियों और उल्लास का प्रतीक होता है, लेकिन साथ ही यह समय होता है सतर्क रहने का भी। दिवाली के आसपास के 3 दिन रूप चौदस जिसे नरक चतुर्दशी और दिवाली का दिन और फिर गोवर्धन पूजा। अगर देखा जाए तो आध्यात्मिक दृष्टि से ये 3 दिन इतने ज्यादा महत्वपूर्ण और नकारात्मक ऊर्जा से भरे होते हैं कि इस दौरान एक जरा सा भी गलती हो जाए तो आपको भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है। इन 3 दिनों में लोग तरह-तरह के तंत्र-मंत्र और टोटके करते हैं। इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। 
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि दिवाली के दौरान किन सावधानियों को बरतने की जरूरत है?

दिवाली पर चौराहों पर जाने से बचें

दिवाली के दौरान अगर आप रात में चौराहें पर जा रहे हैं तो ऐसा करने से बचें। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है और व्यक्ति को अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ता है। साथ ही अगर रास्ते में कहीं भी निंबू मिर्च दिखाई दे तो आप उस रास्ते को बदल लें। ऐसे जगहों पर नकारात्मक ऊर्जा रहती है।

इस दौरान किसी से हाथ न मिलाएं 

दिवाली के इन तीन दिनों में किसी से भी हाथ न मिलाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा हाथ से संचार करती है और व्यक्ति पर इसका तेजी से प्रभाव पड़ता है और इससे व्यक्ति को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती है। इसलिए आप हाथ मिलाने से बचें।

ये भी पढ़ें - Perfect Tea Recipe: आपकी एक गलती से चाय बन जाती है जहर... ये है बनाने का परफेक्ट फॉर्मूला

Advertisement

इस दौरान किसी के हाथ से दिया खाना न खाएं

दिवाली के इन दिनों में किसी के हाथ से दिया हुआ खाना खाने से बचें। इस दौरान तंत्र-मंत्र और टोटके अधिक होते हैं। जिससे अशुभ प्रभाव अधिक पड़ता है। इसलिए आप इस दिनों में ध्यान रखें।

दिवाली के दौरान काले कपड़े पहनने से बचें

काले कपड़े नकारात्मक ऊर्जा का कारक माना जाता है और आपने घर में सबसे कहते हुए सुना होगा कि किसी भी त्योहार में भूलकर भी काले कपड़े मत पहनों। इससे अशुभ प्रभाव मिलते हैं और व्यक्ति के जीवन में कोई भी शुभ काम नहीं होता है।

Advertisement

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 22:06 IST