अपडेटेड 6 July 2025 at 14:29 IST
Thook Jihad Accused Arrested in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ थूक जिहाद फैलाने वाले शख्स को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ के विनयखंड इलाके में अपनी पहचान छिपाकर दूध बेचने का काम कर रहे मोहम्मद शरीफ को लोग पप्पू के नाम से जानते हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर मोहम्मद शरीफ का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया था। इस वीडियो में मोहम्मद शरीफ एक घर में दूध देने के लिए जाता है और दूध को देने से पहले वो दूध के कंटेनर में पहले थूकता है। ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया जिसके बाद ये वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया। इस वीडियो सामने आने के बाद इलाके में लोगों में नाराजगी थी और यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है।
वायरल वीडियो के आधार पर लखनऊ की गोमती नगर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गोमती नगर के विनय खंड इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जानकारी हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा था,'हमने वह वीडियो देखा है और उसके आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में तहरीर दर्ज करवाई है।' उन्होंने इस मामले में प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि करने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। लखनऊ में दूध में थूकने वाला आरोपी अपनी असली पहचान छिपाकर दूध बेच रहा था। उसको लोग पप्पू के नाम से भले ही जानते थे लेकिन उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ था।
शनिवार को लखनऊ में मोहम्मद शरीफ नामक एक दूधवाले का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह दूध देने से पहले कंटेनर में जानबूझकर थूकता है। यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में लोगों में भारी गुस्सा और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा हो गईं। मामले को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ की गोमती नगर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। लोगों ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय हरकतें न हों।
शनिवार को सोशल मीडिया पर थूक जिहाद का वीडियो वायरल होने के बाद जब लखनऊ की गोमती नगर पुलिस हरकत में आई तो इस शख्स की गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने अपनी छानबीन में पता लगाया कि ये शख्स लखनऊ में पप्पू के नाम से जाना जाता था और यहां पर वो दूध देने का काम करता था। लेकिन शनिवार को वायरल हुए वीडियो के बाद जब इसके बारे में पुलिस ने छानबीन की तो इस शख्स का असली नाम मोहम्मद शरीफ पता चला। इसके बाद हिन्दु महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पब्लिश्ड 6 July 2025 at 13:50 IST