Advertisement

अपडेटेड 5 July 2025 at 21:16 IST

UP: ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों के लिए 15-15 लाख... लव-जिहाद और धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का फंडाफोड़, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तार, खुले कई राज

उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए अवैध मतांतरण नेटवर्क के सरगना छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के बारे में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि उसने इस्लाम धर्म स्वीकारने के बाद अपना नाम जमालुद्दीन रख लिया था और अन्य दो व्यक्तियों के साथ मिलकर मतांतरण और प्रचार गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
Jalaluddin-arrested
UP: ब्राह्मण-क्षत्रिय लड़कियों के लिए 15-15 लाख... लव-जिहाद और धर्मांतरण कराने वाले रैक्ट का फंडाफोड़, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तार, खुले कई राज | Image: X- @jpsin1

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के जरिए हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों से प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण के नए रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यूपी की एटीएस टीम ने बलरामपुर में इस धर्मांतरण के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। ये शख्स छांगुर बाबा के नाम से जाना जाता है जिसका असली नाम जलालुद्दीन है। छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन को लेकर इस बात का खुलासा हुआ है कि वो हिन्दू धर्म की अलग-अलग जातियों की लड़कियों को लव-जिहाद में फंसाने वाले युवकों को लाखों रुपये की फंडिंग करता था। धर्मांतरण के नए मास्टरमाइंड जलालुद्दीन ने अलग-अलग हिन्दू धर्म की जातियों की लड़कियों के धर्मांतरण के लिए रेट फिक्स कर रखे थे। आइए आपको बताते हैं धर्मांतरण के इस नए जिहादी की कुंडली के बारे में।


उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर धन, विदेशी नौकरी और व्यवसाय का लालच देकर अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस रैकेट के मुखिया जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। छांगुर बाबा पर सैकड़ों लोगों का जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। उसके खिलाफ चल रही जांच और सबूतों के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित कर रखा था। जानकारी के अनुसार, छांगुर बाबा न केवल स्वयं मतांतरण के कार्यों में लिप्त था, बल्कि उसने एक पूरा गिरोह खड़ा कर रखा था जो ग्रामीण इलाकों में सक्रिय था और लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म बदलवाता था।

सहयोगियों और रिश्तेदारों के खिलाफ पहले से ही दर्ज हैं मुकदमें

आजमगढ़ के थाना देवगांव में उसके सहयोगियों और रिश्तेदारों के खिलाफ पहले से ही अवैध मतांतरण के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह का नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ था और यह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। एटीएस ने इसे बड़ी कामयाबी बताया है और कहा है कि अवैध मतांतरण जैसे मामलों में अब और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब यूपी एटीएस ने इस गैंग के सदस्यों के बारे में पूछताछ शुरू की तो पता चला कि इस गैंग के सदस्यों ने लगभग 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर रखी है। गैंग के सदस्यों ने खुद के नाम और अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा खाते खुलवाए थे, जिनमें लगभग 100 करोड़ रुपये की धनराशि का लेन देन हुआ है।

अंतरराज्यीय नेटवर्क चला रहा था जलालुद्दीन

यूपी एटीएस (ATS) ने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, पुत्र करीमउल्ला शाह, निवासी ग्राम रेहरा माफी, थाना गैंडास, बलरामपुर को शुक्रवार रात एक विशेष अभियान में गिरफ्तार कर लिया। छांगुर बाबा अवैध धर्मांतरण के एक संगठित अंतरराज्यीय नेटवर्क का मुख्य सरगना बताया जा रहा है। उस पर धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को बहलाने, विदेशी धन से संपत्ति खरीदने और देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप हैं। विदेशी फंडिंग से एक साल के अन्दर करोड़ों रुपये की संपत्ति शोरूम, बंगला, लग्जरी गाड़ियां खरीदने की शिकायत मिली थी। बलरामपुर में तीन चार सालों से रह रहा था जमालुददीन उर्फ छांगुर। छांगुर बाबा ने शिजर-ए-तैय्यबा नाम से एक बुक भी छपवा रखी है जिससे ये लोग इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं।


गंभीर आरोप और संदिग्ध गतिविधियां

  • थाना उतरौला, जनपद बलरामपुर के ग्राम मधपुर में दर्ज शिकायत के अनुसार, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, पीर साहब, नसरीन, महबूब आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों को पनाह देने, विदेशी फंडिंग से करोड़ों की संपत्ति, शोरूम, बंगले और लग्ज़री गाड़ियों की खरीद का आरोप है।
  • जांच में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह के सदस्यों ने पिछले कुछ वर्षों में लगभग 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की, जिससे उनकी गतिविधियों को लेकर और भी संदेह गहराया।
  • गैंग के सदस्यों ने अपने और विभिन्न फर्जी संस्थाओं के नाम पर 40 से अधिक बैंक खाते खुलवाए थे। इन खातों में अब तक लगभग ₹100 करोड़ का आर्थिक लेन-देन होने की जानकारी सामने आई है।
  • एटीएस ने शुक्रवार रात को छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया, जिसमें उसे बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान और भी कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।
  • पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस गिरोह के विदेशी संपर्क, मनी-लॉन्ड्रिंग नेटवर्क और धार्मिक रूपांतरण के तरीकों की गहराई से जांच कर रही हैं। कई और संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।


जलालुददीन उर्फ छांगुर बाबा गैंग के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

1- ग्राम मधपुर, थाना उतरौला, जनपद बलरामपुर में पीर साहब, नसरीन, जमालुददीन, महबूब आदि के नाम से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने, विदेशी फण्डिंग से एक साल के अन्दर करोड़ों रुपये की संपत्ति- शोरूम, बंगला, लग्जरी गाडिया क्रय किये जाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी ।

2- जांच से ज्ञात हुआ कि जमालुददीन उर्फ छांगुर बाबा पुत्र करीमउल्ला शाह, नि० ग्राम रेहरा माफी, थाना गैंडास बुजुर्ग हाल पता-ग्राम मधपुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर विगत तीन-चार वर्षों से उपरोक्त पते पर नवीन घनश्याम रोहरा रोहरा निवासी मुंबई नवीन की पत्नी नीतू नवीन रोहरा, पुत्री समाले नवीन रोहरा के साथ रहता था । तीनों व्यक्ति मूलरूप से सिंधी है जिनका ब्रेनवाश करके छांगुर शाह द्वारा इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिये उत्प्रेरित किया गया।   इस्लाम धर्म स्वीकार करने के उपरान्त तीनों ने अपने नाम क्रमशः जमालुद्दीन, नसरीन व सबीहा रख लिया था, जिनके साथ छांगुर बाबा ग्राम मधपुर में चांद औलिया दरगाह के बगल में रह रहा है, जो अपने को पीर बाबा व सूफी बासफा हजरत बाबा जलालुददीन कहता है जिसके द्वारा शिजर-ए-तैय्यबा नाम से एक पुस्तक भी छपवा रखी है जिसके माध्यम से इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करता है ।

3- लव-जिहाद के बाद धर्मांतरणः लखनऊ निवासी गुंजा गुप्ता पुत्री अवधेश कुमार गुप्ता को अबू अंसारी द्वारा कपटपूर्वक छद्म हिन्दू नाम अमित रखकर प्रेम जाल में फंसाकर छांगुर शाह के पास दरगाह ले गया जहां नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुददीन आदि द्वारा गुन्जा गुप्ता का ब्रेनवाश करके खुशहाल जीवन का प्रलोभन देकर इस्लाम धर्म स्वीकार कराकर, अलीना अंसारी नाम रख दिया गया।

4- धर्म परिवर्तन कराने हेतु तय धनराशि: हिन्दू धर्म के ब्राह्मण, क्षत्रिय या फिर सरदार की लड़की को इस्लाम स्वीकार कराने पर पन्द्रह-सोलह लाख रुपये, पिछड़ी जाति की लडकी के लिये दस से बारह लाख रूपए और अन्य जाति की लड़कियों को आठ से दस लाख रूपये निर्धारित की गई थी ।

5- विदेश यात्रा का विवरण: गैंग के सदस्यों के द्वारा लगभग 40 बार इस्लामिक देशों में यात्रा किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है ।

6- बैंक खातों का विवरण: गैंग के सदस्यों द्वारा खुद के नाम एवं अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा खाते खुलवाए गए थे, जिनमे लगभग 100 करोड़ रुपये की धनराशि का लेन देन हुआ है ।  

7- गरीबों असहायों को लालच या फिर मुकदमे में फंसाने कि धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना: इस गैंग के प्रमुख सदस्य छांगुर बाबा, महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, एमेन रिजवी (कथित पत्रकार), सगीर, नीतू रोहरा आदि के द्वारा गरीब और असहाय व्यक्तियों को धर्मांतरण के लिए टारगेट करते है एवं बात न मानने पर मुकदमा दर्ज कराकर दबाव बनाते है ।

8- गैंग के विरुद्ध पूर्व में पंजीकृत अभियोग : प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के थाना देवगांव में छांगुर बाबा के सहयोगियों और रिश्तेदारों के विरुद्ध अवैध धर्मांतरण के आरोप में मु0अ0स0- 221/23 पंजीकृत है।

गोपाल राय ने सीएम योगी को दी बधाई

जलालुद्दीन की गिरफ्तारी पर बोले विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय, 'आज मैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और एटीएस की पूरी टीम को बधाई देता हूं।  जो विश्व हिंदू रक्षा परिषद के दखल के बाद छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया। छांगुर बाबा आतंकी फंडिंग के जरिए धर्मांतरण के सबसे बड़े रैकेट को उत्तर प्रदेश में ऑपरेट कर रहा था। अब आखिरकार विश्व हिंदू रक्षा परिषद के दखल के बाद यूपी एटीएस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है, 
लेकिन आतंकी गतिविधियों में लिप्त अभी और भी  बाबा के गुर्गे बाहर घूम रहे हैं और विश्व हिंदू रक्षा परिषद इन सभी का भंडाफोड़ करेगा और जिन लोगों का धर्म परिवर्तन बाबा ने कराया है उनके आगे भी वापसी होती रहेगी। पाकिस्तान समेत कई इस्लामी देश के जरिए आतंकी फंडिंग करता था छांगुर बाबा।'

यह भी पढ़ेंः लखनऊ में मोहम्मद शरीफ दूध देने से पहले उसमें थूकते हुए CCTV में कैद

पब्लिश्ड 5 July 2025 at 21:16 IST