अपडेटेड 11 December 2025 at 14:18 IST

विधवा संग लिव इन रिलेशन, उसी की बड़ी बेटी के साथ 'गंदा काम' और बेडरूम में CCTV कैमरा... लखनऊ में इंजीनियर की हत्या में सनसनीखेज खुलासा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थना क्षेत्र स्थित सलारगंज ग्रीन सिटी कॉलोनी में रविवार देर रात हुए सूर्य प्रताप सिंह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

Follow : Google News Icon  
lucknow man murdered by widow live in relation partner over sexual assaulted her daughter
विधवा संग लिव इन रिलेशन, उसी की बड़ी बेटी के साथ 'गंदा काम' और बेडरूम में CCTV कैमरा... लखनऊ में इंजीनियर की हत्या में सनसनीखेज खुलासा | Image: X

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीबीडी थना क्षेत्र स्थित सलारगंज ग्रीन सिटी कॉलोनी में रविवार देर रात हुए सूर्य प्रताप सिंह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की लिव इन पार्टनर और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में महिला ने हत्या की बात कबूल कर ली है। मृतक सूर्य प्रताप सिंह (32) देवरिया का रहने वाला था और एवरेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।

पुलिस के अनुसार, सूर्य प्रताप सिंह करीब तीन वर्ष पहले जानकीपुरम सेक्टर-एच में रहने वाली रत्ना नामक महिला के घर उसकी बेटियों को ट्यूशन पढ़ाने जाया करता था। उसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। रत्ना पहले से विधवा थी और वह अपनी दो बेटियों 17 वर्षीय सीता (बदला हुआ नाम) और 15 वर्षीय गीता के साथ रहती थी। कुछ समय बाद सूर्य प्रताप और रत्ना ने साथ रहने का निर्णय लिया। दोनों सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी स्थित सूर्य के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। यह मकान मृतक के नाम पर ही था।

लिव इन पार्टनर की बड़ी बेटी संग करता था गंदी हरकत

पूछताछ में खुलासा किया कि सूर्य प्रताप सिंह आए दिन उसकी दोनों बेटियों के साथ मारपीट करता था। वह तीनों के घर में कैद करके रखता था। उन्हें बाहर नहीं जाने देता था। रत्ना का आरोप है कि सूर्य उसकी बड़ी बेटी को गलत नियत से देखता था। साथ ही उसे बैड टच भी किया करता था। वहीं, जब इस बात का विरोध करते थे, तो वह मारपीट करता था।

Advertisement

बेटी की फोटो किसी और लड़के के साथ देखा तो हो गया आग-बबूला

रत्ना ने बताया रविवार रात सूर्य ने बड़ी बेटी के मोबाइल में किसी युवक का फोटो देखकर उसे कमरे में घसीट कर बंद कर लिया। उसकी चीख सुनकर मैं और छोटी बेटी पहुंचे। सूर्य ने मारपीट भी की। जब मैंने बेटी को छुड़ाया तो गुस्से में मैंने चाकू उठा लिया और बेटियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद मैंने गले पर वार कर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस इस दावे की जांच कर रही है।

Advertisement

पुलिस को महिला की थ्योरी पर नहीं हो रहा विश्वास?

पुलिस का कहना है कि हत्या सिर्फ एक दिन के गुस्से का नतीजा नहीं लगती। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि सूर्य की हत्या की प्लानिंग पहले से हो सकती है। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया है कि ग्रीन सिटी सालारगंज का मकान सूर्य ने खरीदा था। जबकि महिला ने पति की मृत्यु के बाद मिले पैसों से उस पर निर्माण कराया था। इसी वजह से महिला मकान पर अपना हक जताती थी। आरोपी ने बताया कि पति की मौत के बाद मिली पेंशन और रकम से कार भी खरीदी थी। इस कार को लेकर भी दोनों में अक्सर विवाद होता था।

इसे भी पढ़ें- OYO जाने वालों के लिए जरूरी खबर, चेकइन पर नहीं देनी होगी आधार की फोटोकॉपी; QR से हो जाएगा काम; प्‍लान, प्‍यार और पहचान सब रहेंगे सेफ

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 December 2025 at 14:18 IST