अपडेटेड 9 August 2025 at 20:34 IST
साली-पत्नी को बताता था लेस्बियन, खुद पीता शराब और...मधु की बहन ने सुनाई जीजा के हैवानियत की कहानी, पिता बोले- सुसाइड नहीं मर्डर
लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी मधु के सुसाइड मामले में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना वाली रात अनुराग ने पत्नी मधु के साथ मारपीट कर उसका गला दबाया था।
- भारत
- 3 min read

Madhu Suicide Case: लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी मधु के सुसाइड मामले में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना वाली रात अनुराग ने पत्नी मधु के साथ मारपीट कर उसका गला दबाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि हुई है। अनुराग ने भी पुलिस को दिए बयान में घटना वाली रात मारपीट की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अनुराग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब मधु के परिवार ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।
परिवार के मुताबिक, शादी के कुछ दिन ठीक रहने के बाद मधु को परेशान किया जाने लगा था। उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। परिवार का दावा है कि अनुराग (पति) ने उससे लाखों रुपये की मांग की थी। मधु की बहन प्रिया के अनुसार, अनुराग शराब का आदी था और मधु को भी जबरदस्ती शराब पीने को कहता था।
मधु ने कॉल पर कहा था- आ जाओ वरना ये मार देगा
मधु की बहन प्रिया के अनुसार, मधु की आखिरी ऑडियो में उसकी रोने की आवाज ने पूरे परिवार को तोड़ दिया था। प्रिया ने बताया कि 10 मार्च को एक प्लेट रखने को लेकर अनुराग ने मधु को बुरी तरह पीटा दिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद मधु ने उन्हें रोते हुए कॉल किया था और उसे लेकर जाने को कहा था। मधु ने कहा ''आ जाओ, वरना ये जान से मार देगा..."।
Advertisement
साली और पत्नी को कहता था लेस्बियन
मृतका की बहन का दावा है कि मधु को पार्टी करने और घूमने-फिरने का शौक था। लेकिन अनुराग ने उसे कही नहीं जाने देता था। वे मधु पर शराब पीने का दबाव बनाता था और मना करने पर उसे पीटता था। प्रिया ने बताया कि अनुराग मधु का मोबाइल चेक करता था और जब मधु मुझसे बात करती थी तो अनुराग हम दोनों को 'लेस्बियन' कहता था।
Advertisement
4 अगस्त को मधु ने किया था सुसाइड
इंदिरा नगर सेक्टर-12 की रहने वाले फतेह बहादुर सिंह ने बेटी मधु सिंह की शादी 25 फरवरी, 2025 को उन्नाव के रहने वाले अनुराग सिंह से की थी। अनुराग मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर के पद पर तैनात है। सुशांत गोल्फ सिटी के ओमेक्स वाटर एस्केप कॉम्पलेक्स में रहता है। आरोप है कि शादी के बाद अनुराग मधु के परिवार से 15 लाख रुपए मांग रहा था, लेकिन मधु के घरवालों ने देने से मना कर दिया। इसके बाद वह मधु से आए दिन मारपीट करता था। 4 अगस्त को शाम 4 बजे अनुराग ने मधु के पिता को कॉल करके बताया- मधु ने सुसाइड कर लिया। पिता के पहुंचने से पहले ही उसने शव को फंदे से उतार लिया था। पिता का कहना है- बेटी की हत्या की गई।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 20:34 IST