अपडेटेड 11 January 2026 at 19:56 IST

कॉफी पीते ही बेहोश हुई, होश आया तो शरीर पर नहीं था कपड़ा; विधवा के साथ मकान मालिक ने पूरी रात किया रेप; लखनऊ में ससनीखेज कांड

पति की मौत के बाद से उसकी विधवा लखनऊ आकर अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश में लगी थी। यहां पीजीआई थाना क्षेत्र में वो किराए के कमरे में रही थी।

Follow : Google News Icon  
lucknow landlord arrested raping full night blackmailing by video widow tenant
कॉफी पीते ही बेहोश हुई, होश आया तो शरीर पर नहीं था कपड़ा; विधवा के साथ मकान मालिक ने पूरी रात किया रेप; लखनऊ में ससनीखेज कांड | Image: Pixabay

Lucknow Crime: पति की मौत के बाद से उसकी विधवा लखनऊ आकर अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश में लगी थी। यहां पीजीआई थाना क्षेत्र में वो किराए के कमरे में रही थी। लेकिन उसे शायद नहीं पता था कि जिस छत के नीचे और बेहतर भविष्‍य के सपने संजो रही है, उसी मकान का मालिक अंकित पाल उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। 

अंकित ने कॉफी में नशा मिलाकर विधवा को पिलाया और उसके साथ रेप किया। इतना ही नहीं, वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए कई दिनों तक उसके शरीर को नोंचता रहा। उसने विधवा महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे भी वसूले। पीड़िता ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने अंकित पाल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। 

सड़क हादसे में हो गई थी पति की मौत, विधवा है एक बच्चे की मां

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के ही निगोहां के एक गांव में रहने वाली महिला के पति की चार साल पहले सड़क हादसे मौत हो गई थी। आर्थिक तंगी के कारण वह दो वर्षों से मां और पांच साल की बेटी के साथ पीजीआई क्षेत्र में किराये पर रहकर घरों में काम करती है। पीडि़ता ने बताया कि उसके मकान मालिक अंकित पाल के भाई का 11 दिसंबर को तिलक था। आरोप है कि उसी रात अंकित पाल ने उसे नशीली दवा मिलाकर काफी पिलाई। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। अंकित ने रात में उससे दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिए।

12 दिसंबर को जब उसकी आंख खुली, तो वह बदहवास थी। उसने खुद को निर्वस्त्र पाया और उसके शरीर पर जख्मों के निशान थे। अंकित ने उसके साथ पूरी रात रेप किया था।

फिर शुरू हुआ ब्‍लैकमेलिंग को रोजाना रेप का खेल

Advertisement

पीडि़ता ने बताया कि अंकित ने वीडियो से ब्लैकमेलिंग का खेल खेलना शुरू किया जिसने उसकी जिंदगी नर्क बना दी। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे डराता रहा और शोषण करता रहा। यही नहीं डरा-धमकाकर उसने पीड़िता से पैसे भी वसूले। दरिंदगी की इंतहा तब हुई जब पीड़िता ने वह कमरा खाली कर दिया। 

2 जनवरी को जब वह रास्ते से गुजर रही थी, तो आरोपी ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और एक होटल ले जाकर घंटों रेप किया। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर वह अपने मायके पहुंची और अपनों को बताया। पीड़िता ने अंत में हिम्मत जुटाकर गुरुवार शाम डीसीपी से मुलाकात कर पूरी आपबीती लिखित रूप में बताई। डीसीपी के निर्देश पर पीजीआई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी युवक को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- AUDIO-'सुसाइड बॉम्‍बर की तादाद बताई तो भूचाल आ जाएगा...',मसूद अजहर ने दी गीदड़भभकी, क्या भूल गया IAF की मार और लाशों की गिनती?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 19:56 IST