sb.scorecardresearch

Published 11:25 IST, September 4th 2024

'बुलडोजर का रुख गोरखपुर की ओर होगा', अखिलेश के बयान पर बोले CM योगी- दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने...

सीएम योगी ने अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल की 'भेड़िये' से तुलना कर आरोप लगाया कि साल 2017 से पहले सरकारी नौकरी के नाम पर 'चाचा और भतीजा' वसूली करते थे।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav
CM Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav | Image: ANI/PTI

CM Yogi Attacks on Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के 'बुलडोजर' वाले बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर पर हर किसी के हाथ फिट नही बैठ सकते और दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने पस्त हो जाएंगे।

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा था कि साल 2027 में सरकार बदलेगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर (सीएम योगी के गृहनगर) की तरफ होगा। उनके इसी बयान पर सीएम योगी ने पलटवार करते हुए कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसा ही पक्का इरादा और संकल्प होना चाहिए। ये दंगाईयों और अत्याचारियों का समर्थन करने वालों के लिए मुमकिन नही है। 2017 से पहले जिन्होंने देश को लूटा, आज जब उनके सपने टूट गए तो टीपू भी सुल्तान बनने चले हैं। वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्होंने राज्य के युवाओं, व्यापारियों और उद्यमियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। आज कोई भी आपकी क्षमता और योग्यता के रास्ते में बाधा नहीं बन सकता है। अगर कोई बाधा पैदा हुई तो हम उसे हटाएंगे। जो लोग बेईमानी और भ्रष्टाचार करेंगे उनकी संपत्तियों को कुर्क करके गरीबों में वितरित करने का काम किया जाएगा।

'चाचा-भतीजे ने भेड़िए की तरह उत्पात मचाया'

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और उनके चाचा और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की 'भेड़िये' से तुलना करते हुए आरोप लगाया कि साल 2017 से पहले सरकारी नौकरी के नाम पर 'चाचा और भतीजा' वसूली करते थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह आजकल आमदखोर भेड़िए प्रदेश के जिलों में उत्पात मचाए हुए हैं,  कमोबेश ऐसी ही स्थिति साल 2017 से पहले प्रदेश की थी जब ये लोग तबाही मचाए हुए थे। 

मुख्यमंत्री ने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्त 1334 अवर अभियंताओं, संगणकों और फोरमैन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान के लिए उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘बुलडोजर पर हर किसी के हाथ नहीं फिट हो सकते। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो वो ही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।’

जब मौका मिला था तब सिर्फ लूट…

सीएम ने अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान के संबंध में 'टीपू' का जिक्र कर तंज कसते हुए कहा कि '2017 से पहले जो लोग प्रदेश में लूट-खसोट मचाए थे, आज जब उनके सपनों पर पानी फिर चुका है तो अब टीपू भी सुलतान बनने चले हैं। वह सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि आज से 8-10 साल पहले एक धारावाहिक आया था ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने...’ वैसे ही इन लोगों की सपने देखने की आदत रही है, क्योंकि जब जनता ने उन्हें मौका दिया था तब इन्होंने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने में कोई गुरेज नहीं किया था। इनके भी वसूली के एरिया बंटे हुए थे।'

यह भी पढ़ें: सफेद कुर्ता, सिर पर टोपी, हाथ में 'बंदूक'...बंदायू में देश विरोधी नारे लगाते बच्‍चों का VIDEO वायरल

Updated 15:12 IST, September 4th 2024