अपडेटेड 4 September 2024 at 10:59 IST

सफेद कुर्ता, सिर पर टोपी, हाथ में 'बंदूक'...बंदायू में देश विरोधी नारे लगाते बच्‍चों का VIDEO वायरल

यूपी के बदायूं से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ बच्चे हाथों में नकली हथियार और डंडे लहराते हुए देश विरोधी नारे लगा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  

UP News: यूपी के बदायूं (Badaun) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है। इसमें कुछ बच्चे हाथों में नकली हथियार और डंडे लहराते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ सभी देश विरोधी नारे भी लगा रहे हैं। वीडियो में बच्चों के पीछे एक युवक भी नजर आ रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि वो बच्चों का नेतृत्व कर रहा है।

वायरल वीडियो फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान 

पुलिस के मुताबिक, इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में पाया गया कि यह वीडियो 2 से 3 महीने पुराना है। वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। मामले में तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है, इसी के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: Exclusive Video: कैमरे में कैद हुआ बहराइच का आदमखोर लंगड़ा भेड़िया, सफेद प्‍लेट में खाता दिखा खाना

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 September 2024 at 10:57 IST