अपडेटेड 18 July 2025 at 23:11 IST

उसने किसी और को चुन लिया..शादीशुदा रानी ने पहले पति को छोड़ा फिर प्रेमी को, जगदीश ने जहर देकर मार डाला, नीले बोरे में मिली लाश

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां अवैध प्रेम संबंध का अंत महिला की हत्या से हुआ।

Follow : Google News Icon  
lalitpur news woman poisoned by lover due to illicit love affair put dead body in blue packet
उसने किसी और को चुन लिया..शादीशुदा रानी ने पहले पति को छोड़ा फिर प्रेमी को, जगदीश ने जहर देकर मार डाला, नीले बोरे में मिली लाश | Image: Pixabay

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां अवैध प्रेम संबंध का अंत महिला की हत्या से हुआ। बार थाना क्षेत्र के बस्तगुआ गांव के पास स्थित शहजाद बांध में मिले एक नीले बोरे में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जब जांच की, तो मृतका की पहचान 28 वर्षीय रानी रेकयवार के रूप में हुई।

रानी पहले से शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी थे। कुछ समय पहले उसने पति और बच्चों को छोड़कर जगदीश रेकयवार नाम के युवक के साथ रहना शुरू कर दिया था। लेकिन वक्त के साथ उनके रिश्ते में दरारें आने लगीं, खासकर तब जब जगदीश की दूसरी जगह शादी तय हो गई।

पहले छोड़ा, फिर लौटकर आई; लेकिन इस बार...

शादी की खबर से रानी आहत थी। दोनों के बीच लगातार झगड़े होने लगे। इसी बीच रानी ने जगदीश को छोड़कर किसी और के साथ रहना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद जगदीश ने उसे दोबारा मिलने के लिए बुलाया। इस बार जगदीश के इरादे खतरनाक थे। पुलिस के मुताबिक, जगदीश ने बाजार से कीटनाशक खरीदा और उसे कोल्डड्रिंक में मिलाकर रानी को पिला दिया। जहर पीते ही रानी की मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को एक नीले प्लास्टिक के बोरे में भरकर बाइक से शहजाद बांध के पास ले जाकर फेंक दिया।

Advertisement

टैटू के चलते हुई कातिल की गिरफ्तारी

Advertisement

शव के हाथ पर बने टैटू और अन्य पहचान के आधार पर पुलिस ने मृतका की शिनाख्त की। इसके बाद शक की सुई जगदीश की ओर घूमी। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गईं और तकनीकी निगरानी के जरिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में जगदीश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा, “वो अब मेरे साथ नहीं रहना चाहती थी... उसने किसी और को चुन लिया था... मैंने उसे बुलाया और जहर दे दिया।” ललितपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य मिले हैं और मामले की तफ्तीश जारी है। 

इसे भी पढ़ें- यूपी के कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, Digital Arrest के केस में पहली बार दोषी को 7 साल की सजा; लेडी डॉक्‍टर से ठगे थे 85 लाख रुपए
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 23:11 IST