अपडेटेड 30 July 2025 at 23:09 IST
नाग पंचमी की रात यूपी में खूनी खेल, डीजे पर गाने की फरमाइश करना संजय को पड़ा भारी; चाकू मारकर हत्या
नाग पंचमी की रात यूपी के कुशीनगर में आस्था का उत्सव देखते ही देखते मातम में बदल गया। दरबार रोड पर निकले डोल जुलूस में उस वक्त कोहराम मच गया, जब फरमाइशी गीत बजाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद चाकूबाजी में बदल गया।
- भारत
- 3 min read

नाग पंचमी की रात यूपी के कुशीनगर में आस्था का उत्सव देखते ही देखते मातम में बदल गया। दरबार रोड पर निकले डोल जुलूस में उस वक्त कोहराम मच गया, जब फरमाइशी गीत बजाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद चाकूबाजी में बदल गया। इस हृदयविदारक वारदात में 18 वर्षीय संजय सागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी अंशुमान गंभीर रूप से घायल हो गया है और मेडिकल कॉलेज में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
मंगलवार रात करीब 11 बजे शहर के छुछिया गेट के पास डोल जुलूस में डीजे की धुनों पर नाच-गाना चल रहा था। तभी कुछ युवक डीजे वाले से विशेष गाने बजाने की जिद करने लगे। इसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस धक्का-मुक्की में बदली और अचानक एक युवक ने चाकू निकालकर हमला कर दिया।
पेट में चाकू लगते ही गिर पड़ा संजय
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजय सागर पर सीधा पेट में चाकू मारा गया। अंशुमान को भी पीठ में वार झेलना पड़ा। संजय लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। जुलूस की गहमागहमी एक पल में चीख-पुकार और भगदड़ में तब्दील हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। अंशुमान को गोरखपुर रेफर किया गया है, जहां वह वेंटिलेटर पर है।
चार हिरासत में, रंजिश की भी जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इलाके को घेर लिया गया और चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इंद्रा नगर कॉलोनी और जंगल चौरिया के युवकों के बीच पहले से कुछ विवाद चला आ रहा था, जो डोल जुलूस में हिंसक रूप में फूट पड़ा।
शहर में दहशत, परिवार में कोहराम
संजय की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मां बेसुध हो गई और पिता ने शव से लिपटकर रोते हुए कहा, "बेटा तो बस नाचने गया था, क्या यही लौटकर आना था?" मोहल्ले में मातम पसरा है, हर आंख नम है। पडरौना पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया की मामले मे मुकदमा दर्ज कर सागर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दूसरे घायल का इलाज पुलिस की निगरानी मे चल रहा है। मामले की जांच तेजी से चल रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होगी। जुलूसों में CCTV व निगरानी व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 23:09 IST