अपडेटेड 30 July 2025 at 21:58 IST

UP: शादीशुदा महिला को पिलाई शराब फिर सिर पर वार कर मार डाला...प्राइवेट पार्ट में हाथ डाल खींच लीं अतड़ियां; फतेहपुर में पड़ोसी बना हैवान

यूपी के फतेहपुर जिले में निर्भया कांड जैसा एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादीशुदा महिला को झाडि़यों में ले जाकर पहले शराब पिलाई फिर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी।

Follow : Google News Icon  

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर जिले में निर्भया कांड जैसा एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादीशुदा महिला को झाडि़यों में ले जाकर पहले शराब पिलाई फिर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी। दरिंदगी यहीं नहीं थमी। आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसकी अतड़ियां खींच लीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला ने जहर देकर उसकी पिता की हत्या की थी जिसका बदला लेने के लिए उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। हालांकि उसने रेप से इनकार किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रम प्रसंग के एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला सोमवार की शाम अपने पड़ोसी कथित प्रेमी सर्वेश निषाद के साथ बाजार गई थी। हालांकि वह वापस घर नहीं लौटी। मंगलवार को ग्रामीणों ने दमहा स्थित नाले के पास झाड़ियों में महिला का शव देखा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

सिर पर किया वार, प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर...

पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह सूचना मिली कि एकडला के पास जंगल में किसी महिला का शव पड़ा है। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला की पहचान 28 वर्षीय नीतू देवी पत्नी इंद्रसेन यादव के रूप में हुई। जांच में पता चला कि सोमवार शाम नीतू, उसके पति और पड़ोसी युवक सर्वेश निषाद ने शराब पी थी। बाद में महिला सर्वेश निषाद के साथ सब्जी लेने किशनपुर कस्बा गई थी। सुबह जब सर्वेश सूचना देने आया तो हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई।

उसने कबूला कि किशनपुर कस्बे से सब्जी, मांस, कोल्डड्रिंक खरीदने के बाद दोनों ने दमहा नाले के पास जंगल में दोबारा शराब पी। उसे आशंका थी कि उसके पिता को महिला ने ही जहर देकर मार दिया था। इसी बदले की भावना में उसने नीतू की हत्या कर दी। पूछताछ में जब उसने नृशंसता की दास्तां बयान की तो एकबारगी पुलिस भी हैरत में पड़ गई। 

उसने बताया कि उसके उपर हैवान सवार था। उसने नीतू के प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर उसके अंदर की अतड़ियां तक निकाल लीं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर शराब की खाली शीशी, पानी के पाउच और नमकीन पड़ी मिली है। महिला के चेहरे, प्राइवेट पार्ट पर चोट और मांस का लोथड़ा पड़ा था। पति की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के बाथरूम में लाइसेंसी बंदूक से चली गोली, काम करने वाली 24 साल की सुमन की मौत; 2 माह बाद होनी थी शादी

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 21:58 IST