अपडेटेड 29 July 2025 at 23:20 IST

कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के बाथरूम में लाइसेंसी बंदूक से चली गोली, काम करने वाली 24 साल की सुमन की मौत; 2 माह बाद होनी थी शादी

सतना जिले के चित्रकूट में कांग्रेस के दिग्गज नेता और चित्रकूट विधानसभा के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर काम करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
satna congress ex mla  Nilanshu Chaturvedi maid dies in mysterious condition shoot self in bathroom by licence gun
कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के बाथरूम में लाइसेंसी बंदूक से चली गोली, काम करने वाली 24 साल की सुमन की मौत; 2 माह बाद होनी थी शादी | Image: Republic

Satna News: सतना जिले के चित्रकूट में कांग्रेस के दिग्गज नेता और चित्रकूट विधानसभा के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर काम करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 24 वर्षीय सुमन केवट के रूप में हुई है। घटना मंगलवार की सुबह विधायक निवास की तीसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में हुई, जहां लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली युवती की दाहिनी कनपटी में जा लगी। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल की जांच कर सबूत इकट्ठे किए। चित्रकूट पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर घटना से जुड़े हर पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस इसे फिलहाल सुसाइड मान रही है। हालांकि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के बाद तस्‍वीर साफ हो सकेगी।

जानकारी के मुताबिक मृतक युवती सुमन केवट और मां विधायक के घर पर काम करती थीं। सुमन के पिता की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी थी, जिसके बाद वह अपनी विधवा मां के साथ नीलांशु चतुर्वेदी के आवास पर घरेलू सहायिका के तौर पर रह रही थी। बताया जा रहा है कि सुमन की शादी तय हो चुकी थी और परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। वहीं मृतिका की मां का कहना है कि पूर्व विधायक उसे बेटी की तरह मानते थे। दो माह बाद उसकी शादी थी और शादी का पूरा खर्च पूर्व विधायक उठा रहे थे।

खाने के बाद बाथरूम गई और...
 
सुमन की मां सुबिया ने बताया कि हम लोगों ने काम किया, साथ खाना-पीना खाया, बैठे थे। वो अचानक उठकर बाथरूम चली गई। उसके हाथ में बंदूक रही होगी जो मार ली। गोली चलने की आवाज सुन सभी लोग भागते हुए बाथरूम की तरफ गए जहां सुमन खून से लथपथ पड़ी थी। आनन-फानन में उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लाइसेंसी पिस्टल युवती तक कैसे पहुंची?
 
चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि सुमन ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी है। पिस्टल नीलांशु या फिर उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य की भी हो सकती है, यह जांच से पता चलेगा। नीलांशु के परिवार की लाइसेंसी पिस्टल नौकरानी तक कैसे पहुंची यह अभी साफ नहीं है। जांच की जा रही है।

नीलांशु चतुर्वेदी के बारे में

Advertisement

नीलांशु चतुर्वेदी ने 2017 के उपचुनाव और 2018 के आम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक पद पर जीत दर्ज की थी। 2023 में वह बीजेपी के सुरेंद्र सिंह गहरवार से चुनाव हार गए थे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- जो करना है कर लो...इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट से पहले पिच क्‍यूरेटर से भिड़े गौतम गंभीर, बवाल के बाद अब सामने आई असली वजह; VIDEO

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 23:20 IST