अपडेटेड 3 August 2025 at 21:26 IST
सीमा को छोड़ रंभा से की दूसरी शादी, फिर पूजा से हो गया इश्क; 5 लाख की सुपारी देकर करा दी पत्नी की हत्या, फरेब और कत्ल से कांप उठा यूपी का ये शहर
उत्तर प्रदेश में प्यार, धोखा और हत्या की एक ऐसी दास्तान सामने आई है जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। जनपद कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र में 30 जुलाई को रंभा देवी नाम की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
- भारत
- 2 min read

UP Crime: उत्तर प्रदेश में प्यार, धोखा और हत्या की एक ऐसी दास्तान सामने आई है जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। जनपद कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र में 30 जुलाई को रंभा देवी नाम की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने रविवार को इस हृदयविदारक हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतका के पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। घटना की कहानी इतनी दर्दनाक है कि हर सुनने वाला स्तब्ध है।
पुलिस की पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसने मानवीय संवेदनाओं को हिला दिया। गोविन्द गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी सीमा से अलग रहने के बाद मणिपुर में काम के दौरान रंभा देवी से दूसरी शादी की थी। बाद में उसे गोरखपुर लाकर किराए के मकान में रखने लगा। यहीं पर उसकी मुलाकात पूजा यादव से हुई, जिससे उसने तीसरी शादी रचा ली। अब रंभा पति की तीसरी शादी से नाराज थी, लेकिन गोविन्द का झुकाव पूजा की तरफ बढ़ता गया। ऐसे में उसने रंभा को “रास्ते से हटाने” की साजिश रची।
पांच लाख की सुपारी और रंभा की हत्या
गोविन्द ने मणिपुर में मजदूरी करने वाले मनीष गुप्ता को हत्या के लिए 5 लाख रुपये देने का लालच दिया। 30 जुलाई की दोपहर मनीष ने रंभा के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। लाश कमरे में पड़ी मिली तो पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। एसपी कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने घटनास्थल से लेकर मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से साजिश की परतें खोलीं। आखिरकार रविवार को स्वाट टीम, थाना हाटा और सर्विलांस यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में गोविन्द गुप्ता और मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement
हर किसी का सवाल, रंभा का कसूर क्या था?
एक औरत जिसने अपने पति के साथ जीवन शुरू किया, वह सिर्फ इसलिए मार दी गई क्योंकि वह तीसरी पत्नी के बीच आ रही थी। मोहल्ले के लोगों की आंखें नम हैं, और सवाल एक ही है कि क्या कसूर था रंभा का?" पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार टीम को शाबाशी दी और कहा कि जनपद में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 August 2025 at 21:26 IST