अपडेटेड 3 August 2025 at 19:10 IST

हाथ में कलावा, पूजा पाठ का नाटक...शिवम बन अरबाज ने हिंदू लड़की का किया रेप, धर्मांतरण का बनाया दबाव; हुक्का बार में होता था 'गंदा काम'

पुलिस ने अरबाज नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज किया है जो खुद को शिवम बता नाबालिग हिंदू लड़की से पहले दोस्‍ती की फिर रेप के बाद ब्‍लैकमेल कर धर्मपरिवर्तन का दबाव डाल रहा था।

Follow : Google News Icon  
 arbaz present himself as shivam rape minor hindu girl pressure for convert in muslim
हाथ में कलावा, पूजा पाठ का नाटक...शिवम बन अरबाज ने हिंदू लड़की का किया रेप, धर्मांतरण का बनाया दबाव; हुक्का बार में होता था 'गंदा काम' | Image: Pixabay

UP News: यूपी के बदायूं में रेप और धर्मांतरण का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अरबाज नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज किया है जो खुद को शिवम बता नाबालिग हिंदू लड़की से पहले दोस्‍ती की फिर रेप के बाद ब्‍लैकमेल कर धर्मपरिवर्तन का दबाव डाल रहा था। पुलिस के मुताबिक अरबाज हुक्का पार्लर चलाता था और इसी पार्लर में धर्मांतरण का रैकेट चल रहा था। अरबाज फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह पहली बार जुलाई 2022 में अरबाज से मिली थी, तो उसने खुद को 'शिवम उर्फ बॉबी' के रूप में परिचित कराया था और अपनी कलाई पर लाल धागा (कलावा) बांधा हुआ था। शिकायत के अनुसार, समय के साथ उसने लड़की से दोस्ती कर ली और सितंबर 2022 में उसे दिल्ली ले गया, जहां कथित तौर पर उसने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कई बार बलात्कार किया। 
 
VIDEO बना करने लगा ब्‍लैकमेल

एफआईआर में यह भी कहा गया है कि अरबाज ने रेप के दौरान वीडियो बनाया और धमकी दी कि अगर लड़की इस्लाम कबूल नहीं करती है तो वह वीडियो वायरल कर देगा। एफआईआर में यह भी खुलासा हुआ है कि हुक्का बार से कई लोग कथित तौर पर हिंदू लड़कियों को निशाना बनाते थे, उन्हें नशीला पदार्थ खिलाते थे, उनकी वीडियो बनाते थे और यौन तथा मनोवैज्ञानिक शोषण के लिए उन्हें ब्लैकमेल करते थे।

अरबाज का रहा है आपराधिक इतिहास

पुलिस ने बताया कि अरबाज पर पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह जेल भी जा चुका है। पुलिस अरबाज को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- मैं अपने हाथ से लॉकेट पहनाऊंगा...आंख बंद करते ही पति ने 7 महीने की प्रेग्नेंट पत्‍नी का काट दिया गला; खूनी खेल से मेरठ में सनसनी

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 19:10 IST