अपडेटेड 28 July 2025 at 18:29 IST
UP: नकली तंबाकू और मोबाइल डिस्प्ले का बड़ा जखीरा बरामद; तीन शातिर गिरफ्तार; करोड़ों की सिगरेट जब्त
यूपी के जनपद कुशीनगर की पडरौना पुलिस ने अंतरराज्यीय तंबाकू एवं नकली मोबाइल डिस्प्ले तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
- भारत
- 2 min read

UP News: यूपी के जनपद कुशीनगर की पडरौना पुलिस ने अंतरराज्यीय तंबाकू एवं नकली मोबाइल डिस्प्ले तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में नकली तंबाकू (सिगरेट) और मोबाइल डिस्प्ले बरामद किया है। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सामग्री और वाहन की कुल अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है।
27-28 जुलाई 2025 की रात्रि को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी बांसी के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ट्रक कंटेनर (HR 38 U 4464) को रोककर तलाशी ली गई। वाहन की बॉडी में बने गुप्त बॉक्स में 25 बंडल प्लास्टिक के बोरे में नकली RICHMOND व Manchester ब्रांड की सिगरेट तथा 4 बंडल प्लास्टिक बोरे में नकली मोबाइल डिस्प्ले ग्लास बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त
पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई—
Advertisement
1. राकेश पाण्डेय पुत्र मुख्तार पाण्डेय, ग्राम महुरा प्रकाशपुर, थाना धीना, जनपद चन्दौली
2. बबलू पाण्डेय पुत्र भीम पाण्डेय, ग्राम अहिरौली, थाना कुछिला, जनपद कैमूर भभुआ (बिहार)
Advertisement
3. रौनक खान पुत्र सफीक खान, ग्राम रामगढ़वा, थाना रामगढ़वा, जनपद मोतीहारी (बिहार)
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं। ये लोग ट्रक कंटेनर की बॉडी में बने गुप्त बॉक्स में नकली तंबाकू और मोबाइल डिस्प्ले छिपाकर बिहार ले जाते थे। वहां पर उनके सहयोगी जितेंद्र यादव निवासी ग्राम रामगढ़वा (मोतीहारी) के माध्यम से ये माल बाजार में बेचते थे, जिससे उन्हें मोटा मुनाफा होता था। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
ये चीजें हुईं बरामद
- 25 बंडल नकली तंबाकू सिगरेट (RICHMOND व Manchester ब्रांड) अनुमानित कीमत: ₹96 लाख
- 4 बंडल नकली मोबाइल डिस्प्ले ग्लास अनुमानित कीमत: ₹14.20 लाख ,अपराध में प्रयुक्त ट्रक कंटेनर (HR 38 U 4464) अनुमानित कीमत: ₹15 लाख
- कुल कीमत: ₹1.25 करोड़ रुपये
मामले मे दर्ज मुकदमा
इस प्रकरण में थाना कोतवाली पडरौना पर मु.अ.सं. 422/2025 धारा 318(2)/318(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए शाबाशी देते हुए कहा कि इस तरह के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान और तेज किया जाएगा। कुशीनगर पुलिस ऐसे गिरोहों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पीके विश्वकर्मा का रिपोर्ट
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 18:18 IST