पब्लिश्ड 13:56 IST, February 4th 2025
सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे...कुशीनगर के लड़के पर आया अमेरिकी फैशन डिजाइनर का दिल, गांव आकर धूमधाम से की शादी
कहते है न प्यार न तो सरहद की सीमा को मानता है और न अमीरी गरीबी के बीच की खाई। जब दो लोग एक दूसरे को दिल दे बैठें तो सात समंदर पार करना भी आसान हो जाता है।

कहते है न प्यार न तो सरहद की सीमा को मानता है और न अमीरी गरीबी के बीच की खाई। जब दो लोग एक दूसरे को दिल दे बैठें तो सात समंदर पार करना भी आसान हो जाता है। ऐसा ही मामला यूपी के कुशीनगर में सामने आया है। यहां प्यार की खातिर अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम करने वाली वियतनामी लड़की सात समंदर पार कर कुशीनगर आ गई। उसने कुशीनगर के रहने वाले युवक से भारतीय परंपरा के अनुसार शादी भी की। दोनों की मुलाकात मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने के दौरान हुई थी।
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सरमेंटो शहर की रहने वाली फैशन डिजाइनर थूई वो और कुशीनगर के रहने वाले किशन ने शादी कर ली। प्यार की कहानी तब शुरू हुई जब जीतलाल निषाद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पंजाब के भटिंडा में टाइल्स लगाने का कार्य करते थे। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जीतलाल के लड़के किशन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाले गेम फ्री फायर के माध्यम से अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में रहने वाली और वियतनाम की मूल निवासी थूई वो से मुलाक़ात हुई। दोनों एक साथ गेम खेलते थे। गेम खेलते-खेलते व्हाट्सप्प चैटिंग के साथ बातचीत होने लगी और दोनों की कब यह बातचीत प्यार में बदल गई इसकी भनक तक नही लगी।
लॉकडाउन के बाद मिलने भारत आई थूई
कोरोना काल के बाद हालत सामान्य होने के बाद दोनों ने मिलने का मन बनाया और युवती 2021 में दिल्ली आ गयी। लडके ने युवती को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया तभी से दोनों परिवारों के बीच बातचीत होने लगी। 2023 में दीवाली के दौरान थूई किशन के साथ उसके गांव आयी और उसके परिवार के साथ रहकर यहां के रहन सहन और रीति रिवाजों के बारे में जाना।
इसके बाद थूई किशन को अपने पिता तन ताहन वो से मिलवाने के लिये वियतनाम ले गयी। माता तुयेत वन नगयुन जो अपने दूसरे बच्चों व मा के साथ कैलीफोर्निया में रहती हैं से वीजा न मिलने की वजह से नही मिलवा पायी। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद युवक के गांव में पूरे धूम धाम के साथ शादी संपन्न हुई। लडके के पिता, माता व नात रिश्तेदारों ने दोनों पक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन किया।
युवक किशन व अमेरिकी युवती थूई वो ने बताया कि दोनों ने लगभग चार वर्ष एक दूसरे को समझने के बाद शादी करने का फैसला लिया। युवती ने नमस्ते करते हुए बताया कि हमें भारतीय संस्कृति व यहां के लोगों का सामान्य व आसान जीवन शैली बहुत पसंद हैं। युवक के परिवार में उसके माता पिता, दादा-दादी व बहने सभी हमें प्यार करतीं हैं। भाषा अलग होने से थोड़ी दिक्क़त होती हैं परंतु लडके की वजह से सब आसान हो जाता है।
(कुशीनगर से पीके विश्वकर्मा के रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें- एक्स हसबैंड कर रहा था दूसरी महिला से शादी, तूफान की तरह पहुंची पहली बीवी; फिर जो हुआ...
अपडेटेड 13:56 IST, February 4th 2025