sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 22:01 IST, February 3rd 2025

एक्स हसबैंड कर रहा था दूसरी महिला से शादी, तूफान की तरह पहुंची पहली बीवी; फिर जो हुआ...

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक्स हसबैंड दूसरी महिला से शादी कर रहा था, तभी पहली पत्नी वहां पहुंची और फिर शुरू हुआ बवाल।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Marriage Law
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Shutterstock

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो साल पहले पत्नी से तलाक लेने के बाद पति अब दूसरी बार दूल्हा बना तो तलाकशुदा पत्नी पुलिस को लेकर उसकी शादी रुकवाने पहुंच गई। हालांकि, उसका पैंतरा काम नहीं आया। पहली पत्नी बवाल कर सकती है इसकी आशंका थी इसलिए पति और उसके परिजन तलाक के दस्तावेज साथ लाए थे

तलाक के आदेश को पढ़कर पुलिस ने शादी रुकवाने आई महिला को चुपचाप लौट जाने की सलाह दी। जिसके बाद महिला को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क पर स्थित मैरिज हॉल शुजाबाद में रविवार देर रात उपेन्द्र सिंह की शादी थी। बारात जब मैरिज हॉल में पहुंची उस दौरान नेहा नाम की महिला ने थाने में आकर शिकायत की। नेहा ने पुलिस से कहा कि उपेन्द्र ने उनसे शादी की है और अब चुपचाप दूसरी शादी करने जा रहा है। उसने पुलिसवालों से शादी रोकने की अपील की।

नेहा ने की पुलिस से शादी रोकने की अपील

नेहा की बात सुनकर पुलिस उसके साथ उपेन्द्र की शादी जहां हो रही थी, वहां पहुंच गई। हालांकि, पुलिस के वहां पहुंचने के बाद पूरा मामला कुछ और ही निकला। उपेन्द्र के परिजन ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर 2012 को उपेन्द्र की नेहा से शादी जरुर हुई थी, लेकिन 16 अक्टूबर 2024 को दोनों का तलाक कोर्ट से हो गया।

बेबुनियाद था नेहा का आरोप 

सबूत के तौर पर परिजन कुटुब न्यायालय से तलाक के आदेश और वाद वहन करने के दस्तावेज साथ लाए थे। कोर्ट से मिले दस्तावेज परिजनों ने पुलिस को थमा दिए। इस आधार पर नेहा का आरोप बेबुनियाद साबित हुआ, जिसके बाद पुलिस महिला को वापस शादी समारोह में से ले जाकर थाने पहुंची। पुलिस ने उसे समझाया कि अब कुछ नहीं हो सकता है। अगर उसने फिर से बवाल किया तो उसे ही हवालात में बैठाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: 'अखिलेश, अयोध्या आए लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए...', मिल्कीपुर में वोटिंग से पहले भूपेंद्र चौधरी का सपा मुखिया पर वार

अपडेटेड 22:58 IST, February 3rd 2025