अपडेटेड 24 February 2025 at 09:01 IST
Mahakumbh: बांग्लादेश के VIDEO को महाकुंभ का बताकर किया शेयर, 31 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR
महाकुंभ मेला पुलिस ने बताया है कि ऐसे 31 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की गई है, जिससे बांग्लादेश के एक व्लॉगर की वीडियो को महाकुंभ का बताकर पोस्ट किया गया था।
- भारत
- 3 min read

Fake News on Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच कुछ लोग रंग में भंग डालने की कोशिश कर रहे हैं। महाकुंभ को लेकर अफवाहें फैलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की बाढ़ आई हुई है, जिनका महाकुंभ से कोई लेना-देना नहीं। फिर भी इनको महाकुंभ का बताकर वायरल किया जा रहा है। ऐसे ही बांग्लादेश की एक वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर वायरल करने पर अब पुलिस ने एक्शन लिया है।
महाकुंभ मेला पुलिस ने बताया है कि ऐसे 31 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की गई है, जिससे बांग्लादेश के एक व्लॉगर की वीडियो को महाकुंभ का बताकर पोस्ट किया गया था। इन अकाउंट्स पर FIR भी दर्ज की हुई है।
बांग्लादेश के VIDEO शेयर कर फैलाई अफवाह
बांग्लादेश में बनाई गई इस वीडियो में एक शख्स चलती ट्रेन पर लेटा नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार इस वीडियो एक भारतीय ब्लॉगर ने बनाया था और इंस्टाग्राम पर इसे साल 2024 में पोस्ट किया गया था। वीडियो को लेकर ये कहकर अफवाह फैलाई जा रही है कि महाकुंभ में श्रद्धालु ट्रेन की छत पर बैठकर जाने को मजबूर है।
जब ये वायरल वीडियो पुलिस की संज्ञान में आया तो इसकी जांच की गई। जांच में वीडियो को पुराना और दावे को फर्जी पाया गया। इसके बाद इसे पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्शन हुआ।
Advertisement
पुलिस ने की लोगों से ये अपील
कुंभ मेला पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर बताया, "बांग्लादेश में व्लॉगर द्वारा ट्रेन सर्फिंग के दौरान बनाए गए वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुम्भ जाने का अन्तिम तरीका बताकर अफवाह फैलाने वाले अभी तक चिन्हित 31 सोशल मीडिया अकाउंट के विरुद्ध कुम्भ मेला पुलिस द्वारा FIR पंजीकृत करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।" इस दौरान लोगों से अपील की गई कि तथ्यों को सत्यापित किए बिना सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट न करें।
जलती ट्रेन का भी VIDEO शेयर कर किया गया गलत दावा
महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने के ऐसे कई मामले सामने आए हैं। बीते दिनों जलती ट्रेन का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको शेयर कर लिखा गया कि हादसा इलाहाबाद (प्रयागराज) में हुआ। इसमें 300 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में भी पुलिस ने 34 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज की।
Advertisement
गौरतलब है कि महाकुंभ अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। महाशिवरात्रि (26 फरवरी) को भव्य-दिव्य और अलौकिक महाकुंभ का अंतिम दिन है। अबतक 62 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी बड़ा स्नान होना है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 09:01 IST