अपडेटेड 19 February 2025 at 16:19 IST
Mahakumbh: 2013 कुंभ में माता प्रसाद ने क्यों नहीं लगाई डुबकी? CM योगी ने खोला राज, अखिलेश से कहा- आप महाकुंभ में आए मुझे...
सीएम योगी ने विधानसभा में एक वाक्या का जिक्र करते हुए बताया कि 2013 कुंभ में माता प्रसाद ने क्यों डुबकी नहीं लगाई थी।
- भारत
- 3 min read

यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर विपक्ष के अनर्गल बयानों पर करारा पलटवार किया। सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि जब हम सनातन धर्म, मां गंगा, भारत या महाकुंभ के खिलाफ कोई निराधार आरोप या फर्जी वीडियो बनाते हैं। तो यह इन 56 करोड़ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह आयोजन समाज का है, सरकार अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सेवक के रूप में काम कर रही है। वहीं, सपा के मुखिया अखिलेश यादव के महाकुंभ स्नान पर चुटकी लेते हुए योगी ने कहा कि अच्छा लगा कि आप चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगाकर चले आए।
यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, पहले दिन से महाकुंभ को लेकर अफवाह और दुष्रचार सपा के नेताओं की तरफ से किया गया। समाजवादी के संस्कार भी हैं की हर अच्छे कार्य का विरोध करना है। इनके बारे में एक मान्यता यह भी है की जिस थाली में खाते हैं उसमे छेद करके फिर जाते हैं। मगर मैं यह भी बताना चाहता हूं कि आपका दुष्प्रचार मुझे बुरा नहीं लगता, क्योंकि मुझे पता है कि आपकी सोच ही ऐसी है। संक्रमित व्यक्ति का कोई उपचार नहीं होता, वो अपने आप ही कुढ़ता रहेगा।
CM योगी ने बताया माता प्रसाद ने क्यों नहीं लगाई थी कुंभ डुबकी
सीएम योगी ने विधानसभा में एक वाक्या का जिक्र करते हुए बताया कि 2013 कुंभ में माता प्रसाद ने क्यों डुबकी नहीं लगाई थी। योगी ने कहा महाकुंभ के स्वीकृति का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो शुरू से विरोध कर रहे थे वो भी चुपचाप जाकर डुबकी लगा आये। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष भी गए। मगर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद 2013 में आप कुंभ में डुबकी नहीं लगा पाए थे, क्योंंकि तब तक आपको पास किसी का फोन आ गया था और आप वापस चले गए थे। मुझे अच्छा लगा की आपने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्था की सरहाना की आपने स्पीकर साहब को कहा की अच्छी व्यवस्था थी।
विधानसभा में सपा पर बरसे योगी
सीएम योगी ने विधानसभा में बताया कि कुंभ 2013 में प्रयागराज में कोई विकास नहीं हुआ था। कोई काम नहीं हुआ, लेकिन पता है महाकुंभ 2025 में हमारी सरकार ने बहुत काम किया। हमारे पास अच्छे परिवहन के लिए सड़कों पर बहुत सारी बसें हैंहमने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 7000 से ज़्यादा बसों का इंतजाम किया गया है। 2025 तक हमने कनेक्टिविटी को पहले से कहीं बेहतर बना दिया। सपा ने पहले भीड़ को लेकर सवाल उठाया। उसे देखने के लिये संगम पहुंच गए। भीड़ देखी तो कहने लगे आयोजन की तिथि बढ़ा दीजिए। इसीलिए कहा था कि ये समाजवादी पार्टी दोहरे चरित्र के लोग हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 16:19 IST