अपडेटेड 7 January 2026 at 13:39 IST
5 से लेकर 15 लाख रुपये तक... KGMU की हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण की थी रेट लिस्ट, छांगुर के प्रभाव में था आरोपी डॉक्टर रमीज
KGMU की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से जुड़े यौन शोषण और धर्मांतरण मामले में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी रमीज को हिन्दू लड़की से शादी करने पर 15 लाख रुपए मिले थे। KGMU में धर्मांतरण का बड़ा खेल चलाया जा रहा था।
- भारत
- 3 min read

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में लव जिहाद और धर्मांतरण के केस में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस केस की तीन स्तरों पर जांच की जा रही है। आरोपी डॉक्टर रमीज अब भी फरार है। पीड़िता के बयान के आधार पर केस की जांच चल रही है। मामले की मॉनिटरिंग सीएम कार्यालय से भी की जा रही है। इस बीच सूत्रों के हवाले से केस को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।
KGMU की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से जुड़े यौन शोषण और धर्मांतरण मामले में नया खुलासा हुआ है। धर्मांतरण मामले में आरोपी डॉक्टर की मदद करने के आरोप में दो प्रोफेसरों की भूमिका सामने आई है। आरोप है कि दोनों प्रोफेसरों ने आरोपी डॉक्टर को छिपाने और बचाने में सहयोग किया। रमीज की कॉल डिटेल्स में इन प्रोफेसरों से घंटों बातचीत के कॉल रिकॉर्ड भी मिले हैं।
आरोपी रमीज को धर्मांतरण के लिए मिले थे इतने रुपए
सूत्रों के मुताबिक, धर्मांतरण के आरोपी रमीज को फरवरी में हिन्दू लड़की से शादी करने पर 15 लाख रुपए मिले थे। KGMU में यह भी चर्चा है कि मेडिकोज का धर्मांतरण का रेट 15 लाख रुपए है और नॉन मेडिकोज का रेट है 5 लाख रुपए रखा गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जांच में लेनदेन और आपसी संपर्क से जुड़े कई अहम तथ्य सामने आए हैं।
छांगुर के प्रभाव में था डॉ रमीज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी डॉ रमीज मलिक छांगुर के प्रभाव में था, पुलिस जांच में यह बात सामने आई है।KGMU के 15 रेजिडेंट्स से आरोपी के संपर्क होने की भी जानकारी सामने आई है। छात्राओं को मानसिक रूप से प्रभावित करने और दबाव बनाने का आरोप है। आरोपी के माता-पिता ने पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां साझा कीं। इसके बाद डॉ रमीज के कन्वर्जन एंगल की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया।
Advertisement
पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस
जांच समिति के अनुसार पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस दोनों स्तर पर अलग-अलग जांच चल रही है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी। सभी जानकारी सूत्रों के अनुसार, आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है।
बता दें कि KGMU में नर्सिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है कि रेजिडेंट डॉक्टर समीज मलिक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और धमकी भी दी। जिसके बाद इस मामले में तुरंत कार्रवाई हुई और रेजिडेंट डॉक्टर समीज मलिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। आरोपी अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें तैनात की गई है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 10:55 IST