अपडेटेड 2 January 2026 at 12:10 IST
KGMU डॉक्टर समीज मलिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट, गर्भपात करा धर्मांतरण दबाव का आरोप, अब मोबाइल बंद; गिरफ्तारी न हुई तो होगी संपत्ति कुर्क
लखनऊ में KGMU के डॉक्टर समीज मलिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, एक छात्रा ने उनपर यौन शोषण, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और अबॉर्शन करने के आरोप लगाए हैं।
- भारत
- 2 min read

KGMU Doctor Non-bailable warrant: लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में नर्सिंग की तैयारी कर रही छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है कि रेजिडेंट डॉक्टर समीज मलिक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और धमकी भी दी। जिसके बाद इस मामले में तुरंत कार्रवाई हुई और रेजिडेंट डॉक्टर समीज मलिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें तैनात की गई है। पीड़िता ने बताया कि समीक मलिक ने दोस्ती के नाम पर उसका शोषण किया। शुरुआत में रिश्ता दोस्ताना था, लेकिन जल्द ही यह यौन संबंधों में बदल गया। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करवाया। बाद में पता चला कि समीज मलिक पहले से शादीशुदा है। महिला ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा है कि, आरोपी ने उसे अपने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला। यह दबाव शादी के बहाने दिया जा रहा था।
पीड़िता ने FIR में दर्ज सभी आरोपों को दोहराया
मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान के बाद पीड़िता ने FIR में भी यही चीजें दोहराई, जिसमें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि बयान की रिकॉर्डिंग कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है।
फिलहाल लखनऊ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 स्पेशल टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया है। पुलिस का कहना है कि समीज मलिक का मोबाइल फोन बंद है और वह लगातार जगह बदल रहा है। अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो उसकी संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी गई है।
Advertisement
KGMU प्रशासन ने साधी चुप्पी
KGMU प्रशासन ने मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन डॉक्टरों के बीच चर्चा जोरों पर है। कई संगठनों ने महिलाओं के कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग की है। ऐसे मामलों में त्वरित न्याय जरूरी है ताकि पीड़िताओं को हौसला मिले। यह घटना उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बढ़ती संख्या को उजागर करती है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 12:10 IST