अपडेटेड 23 October 2025 at 19:02 IST
UP: चचेरे भाई ने किया बहन से रेप, बच्चे को दिया जन्म तो सगी मां ने नवजात को जमीन पर पटक कर मार डाला; भाईदूज पर बहन संग हैवानियत
भाईदूज के दिन उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने बहन और भाई के रिश्तें को शर्मसार कर दिया है। यहां एक चचेरे भाई ने अपनी ही 19 साल की बहन के साथ जबरन महीनों तक रेप किया।
- भारत
- 2 min read

UP News: भाईदूज के दिन उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने बहन और भाई के रिश्तें को शर्मसार कर दिया है। यहां एक चचेरे भाई ने अपनी ही 19 साल की बहन के साथ जबरन महीनों तक रेप किया। इस दौरान जब वो प्रेग्नेंट हुई तो घरवालों ने समाज में इज्जत का हवाला देकर मामले को यूं ही छोड़ दिया। जब बच्चे का जन्म हुआ तो पीडि़ता की सगी मां और भाई ने कुछ ही देर में मासूम को पटक कर मार डाला। शव को छुपाने के लिए उसे एक तालाब में फेंक दिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के सिर पर चोट का निशान मिला है पुलिस ने गांव की चौकीदार के तहरीर पर पीड़िता लड़की की मां और भाई पर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के निवासी पीड़ित युवती (19) ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला उसका 21 साल चचेरा भाई लगातार उसे परेशान करता था। आरोप है कि वह धमकी देकर महीनों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा।
इसी दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई। गर्भ बढ़ने पर परिजन गर्भपात कराने ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने कहा- युवती की जान का खतरा होगा। इसके बाद परिजन बेबस होकर घर लौट आए। लोकलाज में युवती के पेट में पल रहे बच्चे को ट्यूमर बताते रहे। गांववालों ने बताया - 9 माह पूरा होने पर 19 अक्टूबर को युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि परिवार के लोगों ने पैदा होने के कुछ ही देर बाद ही नवजात को गला दबाकर मार डाला। इसके बाद उसे जमीन पर कई बार पटका। किसी को कुछ पता न चले, इसलिए देर रात को गांव के बाहर तालाब में नवजात को फेंक दिया।
मां-भाई फरार, चचेरा भाई गिरफ्तार
एसपी कौशांबी राजेश कुमार के निर्देश पर रेप के केस में पुलिस ने बुधवार शाम को अतरसुइया पुलिया के पास से आरोपी कुलदीप तिवारी को अरेस्ट कर लिया। सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया- पीड़िता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जबकि नवजात की हत्या के मामले में पुलिस अब युवती की मां और उसके भाई की भूमिका की जांच कर रही है। दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 October 2025 at 19:02 IST