अपडेटेड 23 October 2025 at 17:51 IST

IND VS AUS 2nd ODI: 5 रन, 2 विकेट और 2 गेंद में खेल खत्म... जब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा मैच में भारत ने की वापसी; आखिरी पल की कहानी

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट (74) और कूपर कोनोली (61) ने इनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

Follow : Google News Icon  
India vs Australia 2nd ODI
5 रन, 2 विकेट और 2 गेंद में खेल खत्म... जब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा मैच में भारत ने की वापसी; आखिरी पल की कहानी | Image: X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट (74) और कूपर कोनोली (61) ने इनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर मैच जीता। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट मिले।

मैच में एक वक्त ऐसा आया जब भारत जीत के करीब पहुंच रहा था। सिराज ने स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दिया। कंगारूओं को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर पांच रन चाहिए थे। जबकि भारत को सीरीज में बराबरी करने के लिए दो विकेट लेने की जरूरत थी। 46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 260 रन था। 

फिर 2 गेंद में ऑस्‍ट्रेलिया ने 5 रन बनाकर जीत अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि भारतीय टीम को पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अब एडिलेड के इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज गंवा दी है। सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

ऐसी रही ऑस्‍टेलिया की पारी

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। अर्शदीप सिंह ने कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) को पवेलियन भेजा। वहीं हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड (28 रन) को विदा किया। यहां से मैथ्यू रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। रेनशॉ 30 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने एलेक्स कैरी (9 रन) को सस्ते में आउट कर दिया।

Advertisement

एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद शॉर्ट और कूपर कोनोली के बीच पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। शॉर्ट ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। पांच विकेट गिरने के बाद मिचेल ओवेन और कूपर कोनोली ने छठे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब लाया। भारत ने मिचेल ओवेन (36 रन) के बाद जेवियर बार्टलेट और मिचेल स्टार्क के भी विकेट चटकाए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। कूपर कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद रहे और जीत में अहम भूमिका निभाई।

रोहित-श्रेयस के लगाया अर्धशतक
 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 264 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 17 रनों के स्कोर पर ही उसे पहला झटका लग गया। कप्तान शुभमन 9 रन बनाकर तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट का शिकार बने। फिर बार्टलेट ने उसी ओवर में विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया। कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल पाए। यहां से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को संभाला।

Advertisement

रोहित शर्मा ने 74 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी। ये 2015 के बाद वनडे इंटरनेशनल में उनका ये सबसे धीमा अर्धशतक रहा। साथ ही रोहित के ओडीआई करियर की ये 59वीं फिफ्टी रही। उधर श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा, जिन्होंने रोहित को जोश हेजलवुड के हाथों पवेलियन भेजा। रोहित ने 7 चौके और दो छक्के की मदद से 97 बॉल पर 73 रन बनाए। रोहित के आउट होने के कुछ देर बाद श्रेयस भी पवेलियन चल दिए। श्रेयस ने सात चौके की मदद से 77 गेंदों पर 61 रनों का योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने साइबर अटैक से उड़ाए अरबों रुपए, न्यूक्लियर प्रोग्राम में लगाया; क्या करेंगे दुनिया को दादागीरी दिखाने वाले डोनाल्ड ट्रंप?

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 17:51 IST