अपडेटेड 6 January 2026 at 12:56 IST

UP: मऊ में काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वायड को मिला संदिग्ध बैग, रेलवे स्टेशन को कराया खाली

यूपी के मऊ में काशी एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग मिला है, जिसके बाद अफरा-तफरा मच गई।

Follow : Google News Icon  

यूपी के मऊ में काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग मिला है, जिसके बाद अफरा-तफरा मच गई। रेलवे स्टेशन को खाली कराया जा रहा है। सभी यात्रियों को प्लेटफॉर्म से बाहर किया जा रहा है।बम स्क्वायड टीम संदिग्ध बैग की जांच कर रही है। 

मंगलवार, 6 जनवरी मऊ स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पहले अज्ञात ने रेलवे स्टेशन पर फोन करके काशी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी दी, इसके बाद स्टेशन पर संदिग्ध बैग मिला। संदिग्ध बैग मिलने के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी 

भारी संख्या में फोर्स मऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तुरंत सभी यात्रियों को स्टेशन से बाहर किया गया। जान जोखिम में डालकर शहर कोतवाल अनिल सिंह ने संदिग्ध बैग को एक डंडे में बांधकर स्टेशन परिसर से बाहर किया। बम स्क्वायड टीम संदिग्ध बैग की जांच कर रही है।  

गोरखपुर से मुंबई जा रही थी ट्रेन

गोरखपुर से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही काशी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15018) में बम होने की धमकी मिली। घटना की शुरुआत तब हुई जब ट्रेन मंगलवार सुबह 5:53 बजे गोरखपुर से रवाना हुई। चलते-चलते किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन माध्यम से ट्रेन में बम होने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही गोरखपुर से वाराणसी तक रेलवे ट्रैक पर अलर्ट जारी कर दिया गया। ट्रेन सुबह करीब 9:32 बजे मऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पहुंची।

Advertisement

मऊ स्टेशन पर ट्रेन को कराया गया खाली

ट्रेन के पहुंचने से पहले ही रेलवे और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था। मऊ के एसपी, एएसपी अनूप कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय सिंह और जीआरपी थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ स्टेशन पर मौजूद थे। जैसे ही ट्रेन रुकी, यात्रियों को तुरंत बाहर निकालकर प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

बम निरोधक दस्ते ने की बोगी की जांच

इसके बाद बम निरोधक दस्ते और रेलवे की टेक्निकल टीम ने ट्रेन के हर कोच, सामान और इंजन की बारीकी से जांच शुरू की। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बैग स्टेशन पर बरामद हुआ। पुलिस अपनी जान हथेली पर रखकरर बैग को स्टेशन परिसर बाहर लेकर गई।हालांकि, बम स्क्वायड टीम

Advertisement

संदिग्ध बैग में नहीं मिला विस्फोटक 

गहन जांच के बाद बैग में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। रेलवे अधिकारियों ने इसे सामान्य यात्री का बैग बताया। स्टेशन के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी तरह की अफरा-तफरी न फैले। ट्रेन को मऊ जंक्शन पर रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और करीब दो घंटे तक पूरी ट्रेन की गहन तलाशी ली गई। सघन तलाशी पूरी होने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी यात्रियों को बोगियों के गेट के सामने लाइन लगवाकर दोबारा ट्रेन में सवार कराया। ट्रेन को क्लियरेंस मिलने के बाद वह अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें:  रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर दिल्ली में दर्ज हुई देश की पहली FIR

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 11:00 IST