अपडेटेड 16 May 2025 at 09:53 IST

UP: खेत में प्रेमी-प्रेमिका का हो रहा था मिलन, लड़की के घरवालों ने लड़के के प्राइवेट पार्ट में मार दी गोली; जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

यूपी के कासगंज में तीन दिन पहले युवक की बेरहमी से हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक का मर्डर प्रेम संबंध के चलते किया गया था।

Follow : Google News Icon  
kasganj murder case youth shot dead love affair
UP: खेत में प्रेमी-प्रमिका का हो रहा था मिलन, लड़की के घरवालों ने लड़के के प्राइवेट पार्ट में मार दी गोली | Image: Pixabay and X

यूपी के कासगंज में तीन दिन पहले युवक की बेरहमी से हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक का मर्डर प्रेम संबंध के चलते किया गया था। इस मामले में प्रमिका के पिता, भाई और एक अन्‍य को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक, तमंचा, कारतूस के अलावा बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया। आपको बता दें कि 13 मई को ग्राम नरदौली इलाके के खेत में अंकुल की हत्या कर दी गई थी और पॉलिथीन में लपेट कर शव को जंगल में फेंक दिया गया था। एसपी अंकिता शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने इस सनसनीखेज हत्या की इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी।

पुलिस के मुताबिक अंकुल के प्रेम संबंध क्षेत्र की ही एक युवती से थे। इसकी जानकारी युवती परिवार के लोगों को थी। युवती के परिवार के लोग लगातार विरोध कर रहे थे। हत्या से पूर्व भी युवती ने अपनी बहन के फोन से युवक से 12 मई को बात की। इसकी जानकारी युवती के परिवार के लोगों को हो गई। युवती और युवक गांव के ही खेत में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान युवती के पिता हरिश्याम, भाई प्रदीप एवं मुनेंद्र निवासी गांव विजय नगर ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अंकुर के प्राइवेट पार्ट पर भी गोली मारी गई थी और उसका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था। इससे घटना की नृशंसता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बेटी की भी थी हत्या की प्‍लानिंग

युवक की हत्या के आरोपी पिता व भाई अपनी बेटी की भी हत्या करना चाह रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह तथ्य भी सामने आया है। पुलिस ने युवती से भी पूछताछ की है। मृतक के भाई राजीव ने बताया कि अंकुल का पड़ोस के गांव की एक युवती से दो साल से प्रेम संबंध था। लगभग एक साल पहले युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हुई थी। तब युवती के परिजनों ने गांव के पास अंकुल को देखने पर जान से मारने की धमकी दी थी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है। शरीर पर कई गोली के निशान मिले हैं।

Advertisement

खेत की रखवाली किया करता था अंकुल, गर्लफ्रेंड से वहीं होती थी मुलाकात

अंकुल आमतौर पर खेत की रखवाली के लिए जाता था और उसके पिता राम सेवक रात में घर पर रुकते थे। अंकुल अपनी गर्लफ्रेंड से वहीं मिला करता था और घंटों समय बिताया करता था। हालांकि, घटना की रात राम सेवक अपने बड़े बेटे किशनवीर के साथ शादी में शामिल होने गए थे, जिसके कारण अंकुल अकेला खेत जाने के लिए घर से निकला था।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- UP: मुझे छूना मत...सुहागरात पर दुल्‍हन ने बताया 'काला सच' फिर करने लगी ये जिद, दूल्‍हे ने गैरमर्द को सौंप दिया पत्नी का हाथ
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 09:43 IST