अपडेटेड 12 April 2025 at 13:32 IST
ड्रोन से नजर, आसमान से जमीन तक पहरेदारी...,करणी सेना की 'रक्त स्वाभिमान सम्मेलन' को लेकर अभेद किला बना आगरा; ऐसी है तैयारी
करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन को लेकर आगरा पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आसमान से जमीन तक से पहरेदारी की जा रही है।
- भारत
- 3 min read

महाराणा सांगा की जयंती पर 12 अप्रैल को करणी सेना ने आगरा में 'रक्त स्वाभिमान सम्मेलन' मनाने का संकल्प लिया है। इस सम्मेलन के लिए एत्मादपुर तहसील के कुबेरपुर के पास स्थित गढ़ी रामी में अनुमति ली गई है। इस कार्यक्रम में देश भर से 3 लाख से अधिक राजपूतों को जुटने की उम्मीद जताई गई है। सम्मेलन में कई प्रदेशों से क्षत्रिय समाज के लोग, करणी सेना समत अन्य हिंदू संगठन भी हिस्सा लेंगे। वहीं, इस सम्मेलन को लेकर आगरा पुलिस ने भी जबरदस्त तैयारी की है।
आगरा पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी को लेकर पुलिस अलर्ट है। इस कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने 3 लेयर की सुरक्षा योजना तैयार की है। आगरा पुलिस ने 1200 से ज्यादा हेलमेट और 1000 लाठियां भी मंगवाई हैं। साथ ही पुलिस ने राणा सांगा पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने वालों के घरों पर भी अलर्ट जारी किया है।
आगरा में आसमान से लेकर जमीन तक से पहरेदारी
राणा सांगा की जयंती के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर DCP सिटी सोनम कुमार ने कहा, यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है। दंगा रोधी उपकरणों के साथ 24 बिंदुओं पर बैरियर लगाए गए हैं। ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है। पूरी नजर रखी जा रही है, किसी तरह की कोई घटना होने की आशंका नहीं है। आगरा में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। आसमान से लेकर जमीन तक से पहरेदारी की जा रही है।
राजपूतों का शक्ति प्रदर्शन
बता दें कि SP सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद करणी सेना लगातार विरोध कर रही है। इस सम्मेलन के जरिए करणी सेना राजपूतों की एकजुटता और ताकत को दिखाने की कोशिश करेगी। राजपूत समाज राणा सांगा के अपमान को लेकर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में आज (12 अप्रैल) आगरा में क्षत्रियों की ताकत दिखाने की पूरी तैयारी है। ये कार्यक्रम आगरा के रामीगढ़ी इलाके में होने जा रहा है। यहां क्षत्रियों के 22 गांव हैं जिन्हें बाइसी कहा जाता है। इन 22 गांव में करीब 2 लाख क्षत्रिय आबादी है।
Advertisement
रामजीलाल सुमन के इस बयान पर बवाल
बता दें कि करणी सेना ने रामजीलाल सुमन को राज्यसभा से बर्खास्त करने की मांग की है। करणी सेना ने सरकार को शुक्रवार को शाम 5 बजे तक का वक्त दिया है। मांगे ना माने जाने पर चेतावनी दी है कि सांसद रामजीलाल सुमन के घर कूच करेंगे। बता दें कि रामजी लाल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि राणा सांगा एक 'गद्दार' थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लाए थे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 13:32 IST