अपडेटेड 10 June 2025 at 17:04 IST
पुलिस ने मांगी 20 हजार रिश्वत, अनाज बेचकर जुटाए 5 हजार, टॉर्चर से परेशान होकर युवक ने कर ली आत्महत्या; पत्नी ने की थी शिकायत
UP News : आरोप है कि पति-पत्नी की लड़ाई में पहुंची कानुपर पुलिस के दरोगा ने रिश्वत में 20 हजार रुपये मांगे थे। परिजनों ने अनाज बेचकर 5 हजार रुपये जुटाए, लेकिन बाकी के 15 हजार का जुगाड़ ना होने पर इतना टॉर्चर किया कि पीड़ित ने सुसाइड कर लिया।
- भारत
- 3 min read

Kanpur News : कानपुर में पुलिस की पिटाई और टॉर्चर से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या करली और एक परिवार का चिराग बुझ गया। आरोप है कि पुलिस ने युवक को छोड़ने के बदले लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन परिवार तमाम कोशिशों के बाद भी रिश्वत देते के लिए 20 हजार रुपये की व्यवस्था नहीं कर सका।
ये पूरा मामला कानपुर देहात के सजेती थाना क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर गांव का है, जो पति जीत कुमार उर्फ जीतू निषाद और पत्नी सुमन के बीच झगड़े से शुरू हुआ था। घरेलू विवाद में पुलिस की एंट्री उस वक्त हुई जब पत्नी सुमन ने अपने पति की शिकायत पुलिस सहायता केंद्र पर करदी। पुलिस चौकी में जीत पर इतना दबाव डाला कि उनसे फंदा लगाकर जान दे दी।
अनाज बेचकर जुटाए 5 हजार रुपये
मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जीत को छोड़ने के बदले 20 रुपये मांगे थे। परिवार ने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन 20 हजार रुपये को इंतजाम नहीं हो पाया। आखिर में परिजनों ने घर का अनाज बेचकर 5 हजार रुपये जुटाए। आरोप है कि बाकी के 15 हजार रुपये नहीं देने पर पुलिस दारोगा ने इतना टॉर्चर किया कि जीत निषाद को आत्महत्या करने का रास्ता आसान लगा।
एक दारोगा सहित चार लोगों पर मुकदमा
इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव रख जमकर हंगामा किया। स्थानीय विधायक सरोज कुरील और डीसीपी परिजनों को समझाने के लिए देर रात ही मौके पर पहुंचे। DCP साउथ ने परिजनों को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। उन्होंने एक दारोगा और एक दीवान सहित 4 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज करने का आदेश दिया है।
Advertisement
हर 10 में से 7 सुसाइड करने वाले पुरुष
परेशान करनी वाली बात ये है कि आत्महत्या करने वालों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। सुसाइड करने वाले हर 10 में से 7 पुरुष होते हैं। NCRB के आंकड़े बताते हैं कि आत्महत्या करने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से कहीं अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल 7 लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या करते हैं।
NCRB के 2022 के आंकड़ों के अनुसार 30 से 45 साल की उम्र में आत्महत्या करने वालों की संख्या अधिक है। इसके बाद 18 से 30 और फिर 45 से 60 साल की उम्र के लोग अधिक सुसाइड करते हैं।
Advertisement
- पारिवारिक समस्याएं - 54,127 कुल केस (37, 587 पुरुष)ॉ
- बीमारी - 31784 कुल केस (21, 949 पुरुष)
- ड्रग्स या शराब की लत - 11, 634 कुल केस (11,394 पुरुष)
- मानसिक बीमारी - 14, 600 कुल केस (10, 365 पुरुष)
- कर्ज - 7034 कुल केस (6, 417 पुरुष)
- शादी से जुड़ी परेशानियां- 8, 164 कुल केस (4, 237 पुरुष)
- लव अफेयर्स - 7, 629 कुल केस (4, 730 पुरुष)
आत्महत्या करने वालों में अधिकतर शादीशुदा लोग शामिल है और वो भी पुरुष। NCRB की रिपोर्ट में आत्महत्या का सबसे बड़ा कारण फैमिली प्रॉब्लम है। इसके बाद बीमारी (एड्स, कैंसर आदि) से परेशानी, ड्रग्स या शराब की लत, मानसिक बीमारी, कर्ज, शादी से जुड़ी परेशानियां और लव अफेयर्स हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 16:59 IST