अपडेटेड 10 June 2025 at 17:04 IST
Kanpur News : कानपुर में पुलिस की पिटाई और टॉर्चर से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या करली और एक परिवार का चिराग बुझ गया। आरोप है कि पुलिस ने युवक को छोड़ने के बदले लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन परिवार तमाम कोशिशों के बाद भी रिश्वत देते के लिए 20 हजार रुपये की व्यवस्था नहीं कर सका।
ये पूरा मामला कानपुर देहात के सजेती थाना क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर गांव का है, जो पति जीत कुमार उर्फ जीतू निषाद और पत्नी सुमन के बीच झगड़े से शुरू हुआ था। घरेलू विवाद में पुलिस की एंट्री उस वक्त हुई जब पत्नी सुमन ने अपने पति की शिकायत पुलिस सहायता केंद्र पर करदी। पुलिस चौकी में जीत पर इतना दबाव डाला कि उनसे फंदा लगाकर जान दे दी।
मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जीत को छोड़ने के बदले 20 रुपये मांगे थे। परिवार ने अपने बेटे को छुड़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन 20 हजार रुपये को इंतजाम नहीं हो पाया। आखिर में परिजनों ने घर का अनाज बेचकर 5 हजार रुपये जुटाए। आरोप है कि बाकी के 15 हजार रुपये नहीं देने पर पुलिस दारोगा ने इतना टॉर्चर किया कि जीत निषाद को आत्महत्या करने का रास्ता आसान लगा।
इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव रख जमकर हंगामा किया। स्थानीय विधायक सरोज कुरील और डीसीपी परिजनों को समझाने के लिए देर रात ही मौके पर पहुंचे। DCP साउथ ने परिजनों को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। उन्होंने एक दारोगा और एक दीवान सहित 4 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज करने का आदेश दिया है।
परेशान करनी वाली बात ये है कि आत्महत्या करने वालों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। सुसाइड करने वाले हर 10 में से 7 पुरुष होते हैं। NCRB के आंकड़े बताते हैं कि आत्महत्या करने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से कहीं अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल 7 लाख से ज्यादा लोग आत्महत्या करते हैं।
NCRB के 2022 के आंकड़ों के अनुसार 30 से 45 साल की उम्र में आत्महत्या करने वालों की संख्या अधिक है। इसके बाद 18 से 30 और फिर 45 से 60 साल की उम्र के लोग अधिक सुसाइड करते हैं।
आत्महत्या करने वालों में अधिकतर शादीशुदा लोग शामिल है और वो भी पुरुष। NCRB की रिपोर्ट में आत्महत्या का सबसे बड़ा कारण फैमिली प्रॉब्लम है। इसके बाद बीमारी (एड्स, कैंसर आदि) से परेशानी, ड्रग्स या शराब की लत, मानसिक बीमारी, कर्ज, शादी से जुड़ी परेशानियां और लव अफेयर्स हैं।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 16:59 IST