अपडेटेड 6 April 2025 at 19:22 IST

Kanpur: रावतपुर में साउंड सिस्टम हटाने पर हंगामा, हिंदू संगठन का फूटा गुस्सा; धरने पर बैठकर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी- VIDEO

कानपुर में लाउडस्पीकर हटाने पर हिंदू संगठन भड़क उठे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

Follow : Google News Icon  

Kanpur: रामनवमी की धूम देशभर में देखने को मिल रही है। इस मौके पर जगह-जगह शोभायात्रा और जुलूस निकाले जा रहे हैं। इसे लेकर देश में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। यूपी में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। इस बीच कानपुर में लाउडस्पीकर हटाने पर हिंदू संगठन भड़क उठे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बवाल और हंगामा बढ़ते देख कई थानों की पुलिस वहां तैनात हुईं।

यह पूरा मामला शनिवार शाम का बताया जा रहा है। आरोप है कि कानपुर के रावतपुर में उस समय बवाल मच गया जब पुलिस साउंड सिस्टम ले जाने लगी। इसके बाद हिंदू संगठन बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने सड़कों पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, लोगों ने खाकी वर्दी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।  

नियमों का पालन कराने में जुटी थी पुलिस

दरअसल, रावतपुर में प्राचीन रामलला मंदिर से 21 सालों से रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु शामिल होते हैं। यहां से शोभायात्रा शहर के कई सड़कों से होकर गुजरती है। इसके लिए शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर श्रद्धालु ध्वज पूजन कार्यक्रम करते हैं। इसमें जगह-जगह साउंड सिस्टम लगाए जाते हैं। इसके बाद उन्हीं साउंड सिस्टम को गाड़ियों में लगाकर शोभायात्रा में शामिल किए जाते हैं। इसे लेकर नियमों का पालन कराने में पुलिस लगी थी। इसी बीच ब्रह्मदेव चौराहे पर हंगामा हो गया। रामलीला कमेटी के संयोजक पूर्व पार्षद राम औतार का कहना है कि डीसीपी पश्चिम आरती सिंह पुलिस पहल के साथ पहुंचीं और उन्होंने फटकार लगाते हुए डीजे बंद करने को कहा। इतना ही नहीं, कई दफा अनुरोध करने के बाद भी उन्होंने रावतपुर गांव से कई साउंड गाड़ी में लदवा दिए।

शोभा यात्रा पर जूता फेंकने से गर्माया माहौल

इसके कुछ देर बाद शोभायात्रा के दौरान ब्रह्मदेव चौराहे पर जूता फेंकने पर माहौल और ज्यादा गर्मा गया। बताया जा रहा है कि शोभायात्रा के दौरान ब्रह्मदेव चौराहे पर किसी ने शोभायात्रा पर जूता फेंक दिया। इसके बाद पुलिस और पब्लिक में जमकर झाड़ हुई। पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया था लेकिन धक्का-मुक्की के दौरान दोनों युवक मौके से फरार हो गए।

Advertisement

हिंदू संगठन में आक्रोश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउंड सिस्टम के अलावा वहां बना टेंट भी उखाड़ने के लिए कहा गया। इस बारे में सूचना मिलते ही सैंकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ प्रदर्शन में शामिल हो गई। 

रामलीला कमेटी के संयोजक ने क्या कहा?

वहीं रावतपुर गांव रामलीला कमेटी के संयोजक पूर्व पार्षद राम औतार प्रजापति ने कहा कि किसी भी सूरत में शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी। जिस तरह से पुलिस ने बदतमीजी की है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर डीसीपी माफी मांगे और पूरे साउंड वापस कर दोबारा बजाने की इजाजत दें। इसके बाद ही कमेटी के लोग शोभा यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा सालों से निकाली जा रही है। अभी तक किसी ने आपत्ति नहीं जताई है। प्रदेश में योगी सरकार होने के बावजूद पुलिस रौब झाड़ रही है।

Advertisement

यह भी पढे़ं: 'देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट पुल का निर्माण पूरा...', रामेश्वरम में बोले PM मोदी, जानिए पंबन ब्रिज की खासियत

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 6 April 2025 at 19:21 IST