अपडेटेड 8 October 2025 at 16:39 IST

‘लड़की जात हो, कॉम्प्रोमाइज कर लो वरना...’, मसाला खाकर यौन उत्पीड़न की पीड़ित से बोला दरोगा, बैठा हंसता रहा आरोपी

Kanpur News : कानपुर से सामने आया ये मामला महिलाओं की सुरक्षा और पुलिस की जिम्मेदारी पर बड़े सवाल खड़े करता है। जिस मामले में पीड़ित को तुरंत न्याय मिलना चाहिए, यहां उल्टा दबाव डालने की कोशिश की गई।

Follow : Google News Icon  

UP Crime News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक छात्रा यौन उत्पीड़न की शिकायत लेकर थाने पहुंची, तो दारोगा आरोपी को अपने साथ लेकर पीड़ित के घर पहुंच गया। हद तो तब हो गई जब खाकी वर्दी धारी दरोगा मुंह में मसाला डालकर आरोपी के सामने ही पीड़ित को धमकाने लगा कि 'समझौता कर लो, नहीं तो तुम्हारी बदनामी होगी।'

ये पूरा मामला जाजमऊ थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि BA की छात्रा आरोपी देवेंद्र प्रजापति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी, लेकिन वहां तैनात सब-इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार शुक्ला ने न्याय दिलाने के बजाय पीड़ित पर समझौता करने का दबाव बनाया। इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की मांग की है।

एक साल से कर रहा था पीछा

पीड़ित की शिकायत के अनुसार, पुराना गोसैला, जाजमऊ का रहने वाला आरोपी देवेंद्र प्रजापति पिछले एक साल से उनका पीछा कर रहा था। आरोपी पीड़ित का पड़ोसी है और रोजाना उसे परेशान करता है। आरोपी छात्रा को अश्लील मैसेज भेजता था, रास्ते में रोककर बात करने की कोशिश करता था और शादी के लिए दबाव डालता था।

तेजाब फेंकने की धमकी

जब पीड़ित शिकायत करने थाने पहुंची तो सब-इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार शुक्ला ने FIR दर्ज करने के बजाय पीड़ित को समझौते के लिए मजबूर करने की कोशिश की। शिकायत में कहा गया है कि दरोगा खुद आरोपी को लेकर पीड़ित के घर पहुंचा और कहा- "कॉम्प्रोमाइज कर लो, वरना तुम्हारी बदनामी होगी।" इस दौरान आरोपी ने भी पीड़ित को धमकाया और तेजाब फेंकने की धमकी दी।

Advertisement

पीड़ित का आरोप है कि दरोगा ने उन्हें डराया-धमकाया और मामले को दबाने की कोशिश की। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने एक बार उन्हें कार में खींचने की कोशिश की थी और उनके साथ छेड़छाड़ की थी।

FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार

जब थाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित अपनी शिकायत लेकर एसीपी आकांक्षा पांडे के पास पहुंची। एसीपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी देवेंद्र प्रजापति के खिलाफ FIR दर्ज कराई और उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, सब-इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार शुक्ला के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मैंने मां को मार दिया...', बोरियत से परेशान होकर कपूत ने कर दी मां की हत्या, फिर थाने जाकर बोला- मुझे गिरफ्तार कर लो

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 October 2025 at 16:38 IST