अपडेटेड 6 December 2025 at 11:33 IST
सोनू सूद और ‘द ग्रेट खली’ तक को इस ठग ने नहीं छोड़ा! कानपुर में अंतरराष्ट्रीय ठगी का पर्दाफाश, जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
कानपुर में 500 लोगों से 970 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया कि, दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रविंद्र नाथ सोनी ने दिल्ली में ब्लू चिप नाम की करीब 12 कंपनियां खोल रखी हैं।
- भारत
- 3 min read
गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट
कानपुर में 500 लोगों से 970 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया कि, दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रविंद्र नाथ सोनी ने दिल्ली में ब्लू चिप नाम की करीब 12 कंपनियां खोल रखी हैं। वहां पर इन्होंने बड़ी संख्या में भारतीयों से 4x ट्रेडिंग के नाम पर इन्वेस्टमेंट कराया। उनको 30 से 40% रिटर्न देने ता वादा किया गया था।
पुलिस की जांच में पता चला कि रविंद्र नाथ सोनी ने न केवल देश के आम लोगों को, बल्कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली के नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों का भरोसा हासिल किया। वह अपने फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए जापान, चीन, दुबई, पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों के नागरिकों को भी निशाना बनाता था और उनसे करोड़ों रुपये ठग चुका था।
सोनू सूद और द ग्रेट खली की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं
इस गिरोह के नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल होने की संभावना है, जिनकी पहचान के लिए जांच जारी है। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि सोनू सूद और द ग्रेट खली की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर अलग से मुकदमा दर्ज कर संपूर्ण जांच की जाएगी।
Advertisement
पुलिस ने कि आरोपी रविन्द्र नाथ सोनी ने सात-आठ सहयोगियों के साथ मिलकर यह अंतरराष्ट्रीय ठगी का जाल फैला रखा था। शिकायतें तो कई मिल रही हैं, परन्तु अकाउंट संबंधी जानकारी न मिलने के कारण जांच को और गहराई देने के लिए एडीपी और सीबीआई की मदद ली जाएगी। पुलिस फिलहाल आरोपी के बैंक खातों, डिजिटल ट्रांजैक्शन और अन्य दस्तावेजों की तफ्तीश में लगी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठगी होने के कारण मामले की रिपोर्ट अन्य संबंधित जांच एजेंसियों को भी भेजी जा रही है ताकि विदेशों में हुए फ्रॉड की पुष्टि हो सके और दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके।
500 लोगों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि शातिर ठग अब तक करीब 500 लोगों से रुपये इन्वेस्ट कर चुका है। दुबई और केरल से भी इस मामले को लेकर शिकायत आ रही हैं। दो लोग पहले भी हमारे पास शिकायत लेकर आये थे। इसमें से आरोपी ने एक शख्स से चार करोड़ रुपये ले रखे हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है।
Advertisement
क्रिप्टो में कन्वर्ट की गयी ठगी की रकम
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया कि शातिर ठग ने लोगों से रुपये लेकर क्रिप्टो में कन्वर्ट कर लिये। यह भी जानकारी मिली है कि हवाला ट्रांजेक्शन के माध्यम से भी आरोपी ने रुपयों का लेनदेन किया है। क्राइम ब्रांच की टीम में इस मामले की जांच कर रही है। आने वाले समय में अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी, ताकि शातिर ठग के नेटवर्क को जल्द नेस्तनाबूत किया जा सके। साथ ही उसके गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके।
जेल में बंद है आरोपी रविंद्र नाथ सोनी
पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने बताया कि अभी तक की जानकारी में यह भी पता चला है कि शातिर रविंद्र नाथ का नाम दुबई में फिल्म प्रमोशन के दौरान स्पॉन्सर के रूप में लिया जाता था। जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, पुलिस उनके मुताबिक सख्त कार्रवाई करेगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 11:33 IST