अपडेटेड 18 July 2025 at 18:09 IST

कानपुर के प्ले स्कूल में लेडी टीचर की गंदी करतूत, ढाई साल की बच्ची को बेहरमी से पीटा; रोंगटे खड़े कर देगा CCTV Video

कानपुर के एक प्ले स्कूल में लेडी टीचर ने ढाई साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना क्लासरूम में लगे CCTV में कैद हो गई, जो अब सामने आई है।

Follow : Google News Icon  

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक निजी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्ले स्कूल की एक लेडी टीचर ने ढाई साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चे जब घर पहुंची तो उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने दुलारकर पूछा तो बच्ची फफक कर रोनी लगी। फिर बताया कि टीचर ने पिटाई की है। पूरा मामला शहर के किदवई नगर थानाक्षेत्र के First Cry Intellitots Pre School का है।


कानपुर के एक निजी प्ले ग्रुप स्कूल में लेडी टीचर ने ढाई साल की मासूम की जिस तरीके पिटाई की है, उसे देख किसी का भी खुन खोल जाएगा। टीचर क्लास में बच्ची को कभी बाल खींचकर मारती नजर रही है तो कभी जमीन पर पटक-पटक मार रही है। मासूम की गलती बस इतनी थी कि वो क्लासरूम से बाहर जाने की जिद्द कर रही थी। टीचर की गंदी करतूत क्लासरूम में लगे CCTV कैमरे भी कैद हुई है, जो अब सामने आई है।

स्कूल की तरफ से मामले को दबाने की कोशिश

मासूम के पेरेंट्स ने पुलिस से की मामले की शिकायत की है। परेंटेस ने बताया कि बच्ची जब स्कूल से आई तो उसके चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे। जब दुलारकर पूछा तो बताया कि स्कूल में टीचर ने मारा है। वहीं, परेंट्स ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल की तरफ से मामले को दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि प्रिसिंपल ने हमें पहले बताया कि बच्चे-बच्चे की लड़ाई में चोट लग थोड़ी चोट लग गई है।

बच्ची ने घर आकर बताई सच्चाई

परेंट्स ने बताया कि बच्ची ने घर आकर बताया कि मुझे टीचर ने मारा है। पहले तो हमें लगा ये ऐसी ही बोल रही होगी, मगर जब शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिखे तो हमें भी शंका हुई। बच्ची पहले भी उसी लेडी टीचर का नाम लेकर कहती थी कि ये पिटाई करती हैं बच्चों का। जब परेंट्स ने क्लास रूम में लगे CCTV फुटैज देखा तो टीचर की करतूत साफ नजर आ गई। अब उनकी तरफ से बच्ची की पिटाई करने वाली आरोपी टीचर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भोपाल: किन्नर बनकर रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल, 10 साल बाद हिरासत में
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 15:48 IST